Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Voting: महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में अरविंद केजरीवाल की नीयत साफ थी, शुरू में अच्छे लगे थे, इसलिए साथ था. लेकिन, जब पार्टी बनाई तब से उनका साथ छोड़ दिया, जब पता चला कि वे स्वार्थी हैं. मैं उनसे दूर हो गया.
उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने पार्टी बना ली और जिस शराब के खिलाफ हमने आंदोलन किया, आज वही बात करते हैं. इसलिये मैंने उन्हें छोड़ दिया. अब चुनाव में शुद्ध आचार, शुद्ध विचार, जीवन में त्याग करने वाले उम्मीदवार को ही वोटिंग करने से ही देश बदलेगा." इससे पहल भी अन्ना हजारे कई बार अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते दिखे हैं.
सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत तक मतदान
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 70 सीट पर मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में वोटर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 7 प्रतिशत मतदान हुआ है. जंगपुरा में 7.5 प्रतिशत, कालकाजी में 6.2 प्रतिशत, ओखला में 7.90 प्रतिशत, सीलमपुर में 11.02 प्रतिशत, मटिया महल में 6.49 प्रतिशत, मुस्तफाबाद में 12.43 प्रतिशत, चांदनी चौक में 4.53 प्रतिशत और बल्लीमारान में 6.97 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
699 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
दिल्ली की 70 सीटों पर निर्दलीय समेत कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दिल्ली की एक करोड़ छप्पन लाख जनता करेगी. सुबह ही पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोट डाला.
वहीं, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है. आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें.