Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच मुस्तफाबाद से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने बड़ा बयान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव जीते तो एक साल के अंदर मुस्तफाबाद का नाम बदल देंगे. नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार करेंगे. साथ ही मोहन सिंह बिष्ट ने अपनी जीत का दावा भी किया है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि चुनाव दो वर्गों के बीच है. एक तरफ एक धर्म के लोग हैं. दूसरी तरफ दूसरे लोग हैं. वर्तमान में मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली की करावल नगर सीट से विधायक हैं. इस सीट पर बीजेपी ने कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. कपिल मिश्रा को टिकट मिलने के बाद मोहन सिंह बिष्ट का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे भावुक हो गए थे और निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी बात कही थी. हालांकि बाद में बीजेपी ने उन्हें मुस्तफाबाद से मैदान में उतारा.
बीजेपी करवाल नगर भी जीतेगी- मोहन सिंह बिष्ट
वहीं वोटिंग से पहले करवाल नगर में मोहन सिंह बिष्ट के नाम से पर्चे बंटने के लोकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव हार रही है, इसलिए उनके नाम से झूठे पर्चे बंटवा रही है. लेकिन, बीजेपी करवाल नगर भी जीतेगी और मुस्तफाबाद भी.
AIMIM ने ताहिर हुसैन को दिया है टिकट
बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य सीट मुस्तफाबाद पर इस बार कांटे की टक्कर है. जहां बीजेपी ने करवाल नगर से अपने सीटिंग विधायक मोहन सिंह बिष्ट की सीट बदल कर मुस्तफाबाद से मैदान में उतरा है, तो आम आदमी पार्टी ने इस बार आदिल अहमद खान को टिकट दिया है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मैदान में उतर कर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025 Live: दिल्ली में वोटिंग को लेकर उत्साह, CM आतिशी बोलीं, 'यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई'