Delhi Ashram Underpass: दिल्ली (Delhi) का आश्रम अंडरपास (Ashram Underpass) आगामी 24 अप्रैल को खोल दिया जाएगा. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि लगभग आठ समय सीमा और एक साल से अधिक की देरी के बाद, दक्षिण दिल्ली में आश्रम क्रॉसिंग पर बहुप्रतीक्षित 750 मीटर लंबे अंडरपास का उद्घाटन 24 अप्रैल को किया जाएगा, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कुछ अंतिम पड़ावों को छोड़कर, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने अंडरपास के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दे दिया है.


एक सरकारी अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "सरकार 24 अप्रैल को आश्रम अंडरपास का उद्घाटन करेगी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इसका उद्घाटन करेंगे या नहीं, लेकिन यह सुविधा पूरी तरह से जनता के लिए खोल दी जाएगी." पिछले महीने सिसोदिया, जिनके पास पीडब्ल्यूडी का विभाग भी है, ने कहा था कि यह सुविधा 22 मार्च को जनता के लिए खोली जाएगी, लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका. हालांकि, पीडब्ल्यूडी ने 22 मार्च से इस सुविधा का ट्रायल रन शुरू किया था. फिलहाल अंडरपास रात के समय बंद रहता है.


Delhi News: दिल्ली में बिजली की डिमांड ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, गर्मी की वजह से हुआ इजाफा


हर दिन लाखों यात्रियों को मिलेगी सहूलियत


अंडरपास भोगल को मथुरा रोड पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से जोड़ता है. एक बार खुलने के बाद, आईटीओ और मध्य दिल्ली के अन्य हिस्सों से आने-जाने वाले यात्रियों को व्यस्त आश्रम क्रॉसिंग के माध्यम से एक आसान राइड मिलेगी. अधिकारियों ने कहा कि अंडरपास के खुलने से रोजाना लाखों लोगों को फायदा होगा. आश्रम चौक मध्य और दक्षिणी दिल्ली और फरीदाबाद के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. जंक्शन मथुरा रोड और रिंग रोड (लाजपत नगर-सराय काले खां और डीएनडी फ्लाईओवर को जोड़ता है) को जोड़ता है.


ट्रैफिक पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, व्यस्ततम घंटों के दौरान हर दिन लगभग 2.5 लाख से 3 लाख वाहन आश्रम चौराहे को पार करते हैं. अंडरपास की आधारशिला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 24 दिसंबर 2019 को रखी थी और इसे एक साल में पूरा किया जाना था.


Gurugram Corona News: गुरुग्राम में कोरोना मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट, फिर हो सकती है कंटेनमेंट जोन की वापसी