Gurugram News: कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से गुरुग्राम में एक बार फिर कंटेनमेंट जोन्स की वापसी हो सकती है. तीसरी लहर के खत्म होने के साथ ही गुरुग्राम से आखिरी कंटेनमेंट जोन 7 फरवरी को हटाया गया था. गुरुग्राम में मंगरवार को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 900 के पार हो गई. लगातार दूसरे दिन शहर में कोरोना के लगभग 200 केस दर्ज हुए. स्वास्थ्य विभाग ने पांच माइक्रो कंटेनमेंट जोन को अधिसूचित करने की सिफारिश की है, जिनमें से तीन फ्लैट और दो घर हैं. अधिकारियों ने कहा कि इनमें से प्रत्येक प्रस्तावित सील्ड जोन में तीन या इससे अधिक कोरोना के केस हैं.


5 जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाने की सिफारिश


जिन्हें कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की सिफारिश की गई है उनमें 47 स्थित एम2के ऑरो की दूसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट है, जिसमें तीन सक्रिय मामले हैं. दूसरा फ्लैट सेक्टर 50 स्थित निर्वाण कंट्री के टावर 5 में स्थित एक फ्लैट है, जहां 3 सक्रिय मामले है. इसके अलावा एक अन्य फ्लैट सेक्टर 51 में स्थित सिटीजन अपार्टमेंट  के टावर ए में स्थित फ्लैट है जिसमें चार कोरोना मरीज हैं. इसके अलावा सेक्टर 52 के अर्डी सिटी में स्थित एक घर और डीएलएफ-1 के सिल्वर ओक्स में कोरोना के चार-चार सक्रिय मामले हैं.


डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग पर दिया जाएगा ध्यान


मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र यादव ने कहा कि हमने पांच माइक्रो कंटेनमेंट जोन प्रस्तावित किये हैं, जिला प्रशासन इन्हें अधिसूचित करेगा. अधिकारियों ने कहा कि  इन क्षेत्रों की नियमित रूप से सफाई के साथ-साथ डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जाएगी. 14 दिनों बाद इन क्षेत्रों में कोरोना के मामलों की संख्या के आधार पर डी-नोटिफाई किया जाएगा.  वर्तमान में शहर में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरुग्राम में कोरोना के बढ़ते मामले चिंतित करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही कंटेनमेंट जोन को अधिसूचित करने के लिए काम कर रहे हैं.


चार जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य


शहर में कोरोना के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की संख्या काफी कम है. अभी तक अस्पताल में कोरोना के 5 मरीज भर्ती हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और सभी कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं. हरियाणा सरकार ने सोमवार से गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Online Classes: DDMA की अहम बैठक आज, जानिए ऑनलाइन क्लासेस पर क्या कहते है दिल्ली के पैरेंट्स और एक्सपर्ट 


Delhi News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नगर निगम कमिश्नर संजय गोयल मौके पर मौजूद