Delhi News: आईपीएल (IPL)  का क्रेज क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़कर बोल रहा है. देशभर के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हो रहे आईपीएल मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं. वहीं कल दिल्ली के फिरोज शाह कोटला अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium ) में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस दौरान भारी संख्या में दर्शक क्रिकेट मैच देखने के लिए मैदान में पहुंचे थे. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम के स्टॉल पर एक बोतल पानी 100 रुपये में और पिज्जा, बर्गर के दाम 3 गुना से 4 गुना बढ़ा कर बेचे गए, जिस वजह से पूरे मैच के दौरान कई दर्शक पानी और खाने के लिए भी तरस गए .


इस खबर को लेकर जब एबीपी लाइव न्यूज ने आईपीएल मैच देखने गए ऋषिकेश शुक्ला से बातचीत कि तो उन्होंने बताया कि, कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के दौरान खाने-पीने के सामानों में बढ़ोतरी देखने को मिली. मैच के दौरान पीने वाला पानी एक ग्लास 30 रुपये का वहीं एक बोतल पानी 100 रुपये का बेचा गया. इसके बाद जब खाने के लिए लोगों ने स्टॉल से बर्गर लेना चाहा तो 30 रुपये का बर्गर 100 रुपये में बिक रहा था. इसके अलावा अन्य खाने-पीने के सामानों में मोमोज, छोले भटूरे और पिज्जा को भी 250-300 रुपये मनमाने दामों पर बेचे जा रहे थे. जिसके बाद भी स्टेडियम में कई स्टॉल पूरी तरह खाली भी दिखाई दिए.


स्टेडियम से बाहर निकलने पर खरीदा खाने का सामान
वहीं ऋषिकेश शुक्ला के साथ पहुंचे अन्य दर्शक ने भी बताया कि कल खासतौर पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खाने-पीने के सामानों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली. जिसकी वजह से घंटों तक दर्शकों को बिना खाए पिए मैच देखना पड़ा. हालांकि, स्टेडियम में भारी संख्या में राजधानी से दर्शक पहुंचे थे और दिल्ली कैपिटल की जीत की वजह से उनका उत्साह सब पर भारी था. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने मैच खत्म होने के बाद ही बाहर जा कर निर्धारित दामों पर खाने-पीने के सामानों को खरीदा.



यह भी पढ़ें:  Delhi Saket Court Firing: सस्पेंडेड वकील ने साकेत कोर्ट में चलाई गोलियां, महिला ने उसी के खिलाफ दर्ज कराया था 420 का केस