Saket Court Firing: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में गोली चलने से एक महिला घायाल हो गई. अब इसको लेकर आप सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) को निशाना बनाया है. इस मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि, 'दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और अगर नहीं संभलता तो इस्तीफा दे देना चाहिए. ताकि कोई और कर ले. लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती है.'


वहीं साकेत कोर्ट में गोली चलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, नये LG साब के आने के बाद दिल्ली की क़ानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट में गोलियां चल रही हैं. पुलिस 350 करोड़ के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. दरअसल, साकेत कोर्ट में आज सुबह वकील की ड्रेस में आए व्यक्ति ने एक महिला पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपित ने महिला पर 4 गोलियां चलाई हैं. जिसके बाद महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपित व्यक्ति सस्पेंडेड वकील है और जिस महिला को गोली मारी है वह उसकी पत्नी है. दोनों में पहले से विवाद चल रहा था जिस कारण उसने अपनी पत्नी गोली मार दी. फिलहाल, आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


'वकीलों की भी होनी चाहिए चेकिंग'


वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर आरोपित कोर्ट के अंदर हथियार लेकर कैसे पहुंच गया जबकि एंट्री गेट पर सभी की स्कैनर से जांच की जाती है. इस हादसे के चश्मदीद गवाह गोविंद ने बताया कि हादसे के वक्त महिला को लगभग 3 से 4 फीट की दूरी से गोली मारी गई है. वहीं साकेत बार के मेंबर वकील अमिया का कहना है कि सिक्योरिटी चेक बढ़ाना चाहिए. वकीलों की भी चेकिंग करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:  Delhi MCD school News: दिल्ली के MCD स्कूल्स भी बनेंगे वर्ल्डक्लास, 400 करोड़ का बजट जारी, आगे भी नहीं होगी...