Delhi AQI News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक्यूआई पिछले दो दिनों की तुलना में आज और ज्यादा क्रिटिकल श्रेणी (AQI) में पहुंच गया है. दिल्ली की आबोहवा (Delhi air Pollution) बुधवार को भी जहरीली और गंभीर श्रेणी में है. इसमें सुधार की अभी कोई संभावना नहीं है. न तो हवा चलने की उम्मीद है न ही तापमान में और ज्यादा गिरावट थमने की संभावना है.


प्रदूषण की वजह से दिल्ली सेहत गंभीर श्रेणी में है. बुधवार को सुबह के समय पूठ खुर्द, रोहिणी, मदर डेयरी सहित कई इलाकों में एक्यूआई 500 के करीब है. राष्ट्रीय राजधानी का पिछले 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार शाम चार बजे 397 दर्ज किया गया जो सोमवार को 358 और रविवार को 218 था. मंगलवार सुबह के समय दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार था. सबसे ज्याद एक्यूआई पूठ खुर्द में 462 दर्ज किया गया.



कई इलाकों में दिल्ली की आबोहवा 500 के पास


वेबसाइट https://www.aqi.in/ के मुताबिक बुधवार सुबह छह बजे के करीब रोहिणी सेक्टर 10 में एक्यूआई 497, रोहिणी सेक्टर पांच में 495, पूठ खुर्द में 494, मदर डेयरी में 493, डीआईटी में 478, आईटीआई जहांगीरपुरी में 478, पंजाबी बाग में 476, प्रशांत विहार में 475, आनंद विहार में 471, मंदिर मांर्ग में 464, एलआईसी कॉलोनी में 463, न्यू सरूप नगर में 460, बाली नगर, दीपाली और बवाना में 457, अलीपुर में 454, आईपी एक्सटेंशन में 452, मुंडका में जी में 448, भलस्वा लैंडफिल में 446, नरेला में 445, हरि नगर में 442, कालका जी में 438, मयूर विहार में 428, कनॉट प्लेस में 419, साकेत में 409, चाणक्यपुरी में 408 दर्ज किया गया.


पीएम 2.5 24 गुना ज्यादा 


वेबसाइट https://www.aqi.in/ के मुताबिक नई दिल्ली में वर्तमान PM2.5 सांद्रता स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार पिछले 24 घंटे वायु गुणवत्ता का स्तर से तय सीमा से 24.3 गुना अधिक रहा. दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बरकरार है और इससे जल्द राहत मिलने के आसार नहीं है. यूपी के गाजियाबाद में एक्यूआई 356, ग्रेटर नोएडा में 348, नोएडा में 364 और हरियाणा के गुरुग्राम में 386 और फरीदाबाद में 384 रहा. यह बेहद खराब श्रेणी में आता है.


दिल्ली वालों को नहीं मिला बारिश का लाभ


बारिश के कारण मिली राहत के बाद दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की गई और प्रतिबंध के बावजूद दिवाली की रात लोगों द्वारा की गई आतिशबाजी से सोमवार को धुंध का दौर फिर लौट आया. बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 450 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


Dwarka Expressway Corruption Case: आतिशी ने CM को सौंपी रिपोर्ट, दिल्ली के मुख्य सचिव पर बेटे को 850 करोड़ लाभ पहुंचाने का लगा आरोप