Delhi Airport Advisory: बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से दिल्ली का मौसम पल-पल बदल रहा है. एक तरफ तापमान में गिरावट आई है तो दूसरी तरफ दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मंगलवार तड़के कोहरे का अलर्ट (Delhi Airport Authority issued Fog Alert) जारी किया है. तापमान में गिरावट की वजह से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) इलाके में ठिठुरन का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि 31 जनवरी को राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है.


मंगलवार सुबह पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फॉग का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी एडवाजरी में कहा है कि वैसे तो एयर सेवा सामान्य है, लेकिन आंशिक फॉग को देखते हुए यात्रियों को सलाह है कि वो घर से निकलने से पहले विमानन कंपनियों से उड़ान को लेकर जरूरी सूचना हासिल कर लें. फॉग का असर बढ़ने पर विमान सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है. फिलहाल, विमान सेवाएं अन्य दिनों की भांति सामान्य रूप से परिचालन में है. 


तापमान में बढ़ोतरी के संकेत


दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. एक तरफ लोगों के बारिश से राहत मिलेगी तो दूसरी तरफ तापमान में भी बढ़ोतरी के भी संकेत हैं. इतना ही नहीं, मंगलवार को दिनभर 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. यानी बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से रविवार से सोमवार सुबह तक बारिश हुई थी. मौसम में बदलाव की वजह से ही सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 18.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक 20.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश आया नगर में 28.2 मिमी दर्ज हुई, जबकि पालम में 26.1, लोदी रोड में 23.7 व रिज में 21.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.


ये है मौसम विभाग का पूर्वानुमान


आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 31 जनवरी के बाद ठंड कम होने लगेगी. अभी कुछ दिनों तक लोगों को सुबह और शाम की ठंड परेशान करेगी. फरवरी के पहले सप्ताह तक कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. 5 फरवरी तक अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें: Delhi: 3 बेटों के बावजूद घर में अकेली रहती थी बुजुर्ग महिला, पुलिस को संदिग्ध हालत में मिली लाश