Delhi Crime News: उत्तर पश्चिम दिल्ली के करावल नगर में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में लाश (Elderly woman murder) मिलने से इलाके में हड़कंप की स्थिति है. थाना पुलिस ने बताया कि घटना एक दिन पहले की है. बता दें कि मृतक महिला 88 साल की थी और तीन बेटों के बावजूद अकेली घर में रहती थी. फिलहाल, दयालपुर थाना पुलिस (Delhi Police) इस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है. यह घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली (North west Delhi crime News ) के करावल नगर एक्सटेंशन की है. 


मृतक बुजुर्ग महिला के घर के हालात से साफ है कि आरोपियों ने 88 वर्षीय शांति देवी की हत्या के साथ घर में लूट की घटना को भी अंजाम दिया. करावल नगर थाना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रविवार को सुबह करीब नौ बजे दयालपुर थाने में सूचना मिली कि करावल नगर एक्सटेंशन में रहने वाली एक महिला कोई जवाब नहीं दे रही है. अधिकारी ने कहा कि कॉल पर कार्रवाई करते हुए स्टेशन हाउस अधिकारी एक पुलिस दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए. शांति देवी अपने बिस्तर पर मृत  मिलीं. घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.


हत्या की धाराओं में केस दर्ज 


दयालपुर थाना के अधिकारी का ये भी कहना है कि अपराध और एफएसएल टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. शव को जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही भारतीय दंड संहिता की  डकैती और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच जारी है.


सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस 


दयालपुर थाना पुलिस ने कहा कि हत्या के इस मामले का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. वे अपराधियों की पहचान करने और अपराध क्रम का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला के तीन बेटे हैं और वह यहां घर में अकेली रह रही थी.


यह भी पढ़ें: 'DJB गलत बिल भेज रहा है, मत भरिए', सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- इंतजार कीजिए, जल्द लाएंगे माफी योजना