Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Air pollution) का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली. हवा न चलने की वजह से दिल्ली का तापमान लगातार कम होने का सिलसिला भी जारी है. बीती रात मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. एक ही दिन में तापमान में अचानक ​3 डिग्री की गिरावट से न्यूनतम तापमान गिरकर 10.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसका सीधा नतीजा यह है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने के बजाय बढ़ने के संकेत ज्यादा हैं. 


  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (Delhi air quality Updates) गंभीर श्रेणी में है. नई दिल्ली में PM2.5 सांद्रता विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 24 घंटे वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश मान द्वारा दी गई अनुशंसित सीमा से 20.7 गुना अधिक है, बुधवार के 24 गुना से कम है. 


यहां की हवा सबसे ज्यादा खराब 


वेदर वेबसाइट https://www.aqi.in/in/ के मुताबिक गुरुवार सुबह छह बजे के करीब दिल्ली के पूठ खुर्द में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 495, मुंडका में 461, कालका जी में 457, डीआईटी में 456, अलीपुर में 450, बवाना में 434, आरके पुरम में 431, गाजीपुर में 417, आईपी एक्सटेंसन में 421 दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे के दौरान का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 401 रहा. मंगलवार को यह 397 था. एक्यूआई सोमवार को 358 और रविवार को 218, शनिवार को 220, शुक्रवार को 279 और बृहस्पतिवार को 437 था.


NCR में गंभीर श्रेणी में AQI


दिल्ली एनसीआर की बात करें तो गाजियाबाद (एक्यूआई 378), गुरुग्राम (297), ग्रेटर नोएडा (338), नोएडा (360) और फरीदाबाद (390) में भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘अत्यधिक गंभीर’ माना जाता है.


CM केजरीवाल ने विराट कोहली को 50वां शतक बनाने पर दी बधाई, कहा- 'आने वाली पीढ़ियों को...'