दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ साथ ठंड भी भारी पड़ रहा है. लोग कड़ाके की सर्दी के प्रकोप में है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार (20 दिसंबर) को अचानक बदले मौसम के कारण दिन और रात दोनों समय तेज ठंड महसूस की गई. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद का AQI 441 तक पहुंच गया, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है.

Continues below advertisement

ऑरेंज अलर्ट और मौसम की मौजूदा स्थिति

बीते 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया और सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. दिन भर ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले येलो अलर्ट और बाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया, क्योंकि 20 दिसंबर इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. अब सिर्फ रात नहीं बल्कि दिन में भी कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है. विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार को भी हालात ऐसे ही बने रहेंगे और लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

प्रमुख शहरों का तापमान, AQI और विशेषज्ञ की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट लागू है. दिल्ली में तापमान 16 और 6 डिग्री, नोएडा व गाजियाबाद में 21 और 11 डिग्री तथा गुरुग्राम में 21 और 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. AQI भी कई इलाकों में खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के मुताबिक 21 दिसंबर को ऑरेंज और 22 दिसंबर को येलो अलर्ट रहेगा, लेकिन मौसम कभी भी करवट ले सकता है. पालम और सफदरजंग जैसे इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई है.

Continues below advertisement

कोहरा, पश्चिमी विक्षोभ और यातायात पर असर

इस समय पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ा है और हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से बिहार तक घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से कार, बस, ट्रेन और विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. दर्जनों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं. हालांकि रविवार को बर्फीली हवाओं के कारण कोहरे में कुछ कमी की संभावना है, लेकिन दिल्ली में AQI का स्तर 450 के पार पहुंचना स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद चिंताजनक बना हुआ है.