Delhi News: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) एक बड़ी समस्या रही है, जो सर्दियों के मौसम में और भी बढ़ जाती है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले मे खराश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं का सबसे बड़ा कारण है वायु प्रदूषण. इससे निपटने की कवायद में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ग्रैप 2 को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना चाहती है. इसके लिए डीएमआरसी (DMRC) और डीटीसी (DTC) को मेट्रो और बसों के फेरों को बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं.


दिल्ली मेट्रो के सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन की फ्रीक्वेंसी के अंतराल को कम करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत जिन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन की फ्रीक्वेंसी का अंतराल 7 से 8 मिनट है, उसे हटाकर 5 से 6 मिनट किया जाएगा, वहीं जहां प्रत्येक 5-6 मिनट में मेट्रो आती-जाती है, वहां इसका अंतराल 2-3 मिनट किया जाएगा.


प्राइवेट बसों को भी किराए पर लेने को कहा गया


इसके अलावा डीटीसी को भी सड़क पर ज्यादा बसों को उतारने के निर्देश दिल्ली सरकार की तरफ से दिए गए हैं. इसके लिए प्राइवेट बसों को भी किराए पर लेने को कहा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या में कमी आए.


8 जगहों पर स्थानीय कारणों से AQI हुआ खराब


दिल्ली में प्रदूषण में कमी लाने के उपायों को प्रभावी तरीके से लागू करने के बाबत, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय में कल यानी सोमवार को 28 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि, सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा 13 सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्रों के अतितिक्त 8 और ऐसे ही क्षेत्रों की पहचान की है, जहां प्रदूषण के स्रोत पर अंकुश लगाने के विशेष दल की तैनाती की जाएगी.


गोपाल राय ने बताया कि 25 अक्तूबर से एमसीडी के डीसी हॉटस्पॉट का निरीक्षण करेंगे और ग्राउंड पर चल रहे प्रदूषण के खिलाफ कार्य को और तेज करेंगे. 13 हॉटस्पाट के अलावा 8 ऐसे प्वाइंट हैं, जहां स्थानीय कारणों के वजह से एक्यूआई 300 के पार चला गया है.


दिल्ली मेट्रो ने लिया ये फैसला


GRAP 2 चरण के तहत प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से अपनाए जा रहे अलग-अलग उपायों के हिस्से के रूप में, DMRC निम्नलिखित योजना के अनुसार सेवाएं चलाएगा.


1. दिल्ली मेट्रो बुधवार यानी 24.10.2023 से अपने नेटवर्क पर कार्यदिवसों (सोम-शुक्र) पर 40 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाएंगी.


2. दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को तेज करने के लिए इसकी योजना बनाई गई है.


3. आमतौर पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन की ओर से हर दिन 4300 से अधिक यात्राएं की जाती हैं


ये भी पढ़ें- Dussehra 2023: दिल्ली में हाइड्रा मशीन से हुआ मूर्ति विसर्जन, आस्था कुंज पार्क के पास बनाया गया है कृत्रिम तालाब