Delhi News: देश में धूमधाम से दशहरा (Dussehra) पर्व मनाया जा रहा है. इसके साथ ही लोग माता दुर्गा को विदाई देने के लिए विसर्जन भी कर रहे हैं. इसी बीच आस्था कुंज पार्क (Astha Kunj Park) के पास दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से बनाए गए कृत्रिम तालाब में देवी दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माता दुर्गा की मूर्ति को हाइड्रा मशीन के जरिए विसर्जन किया जा रहा है. 


बता दें कि दिल्ली में दुर्गा पूजा के आखिरी दिन मूर्ति विसर्जन का काम शुरू हो गया है. कई जगहों पर माता दुर्गा की मूर्ति को विसर्जित किया जा रहा है. दरअसल दिल्ली सरकार ने इसकी तैयारी पहले से ही कर ली थी. दिल्ली सरकार की तरफ से मूर्ति विसर्जन के लिए दिल्ली में लगभग 600 घाट बनाए गए हैं. 






सौरभ भारद्वाज ने की लोगों से ये अपील


मूर्ति विसर्जन को लेकर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली वासियों से एक बड़ी अपील की है. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह मूर्ति विसर्जन घाट पर ही करें. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यमुना में मूर्ति विसर्जन करने से नदी प्रदूषित हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रदूषित पानी लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी आहत करता है. 


दिल्ली जल बोर्ड ने भी करवाया घाटों का निर्माण 


इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना नदी को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए कई घाटों का निर्माण करवाया, ताकि लोग यमुना में मूर्ति विसर्जन न करें और घाट का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन अच्छे से और श्रद्धालुओं की आस्था के मुताबिक किया जा सके, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं.


ये भी पढ़ें: Delhi News: मूर्ति विसर्जन के लिए दिल्ली के इन इलाकों में बनाए गए कृत्रिम तालाब, विधायक सौरभ भारद्वाज ने किया दौरा