अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (AIIMS) में डॉ बी.आर. अम्बेडकर संस्थान-रोटरी कैंसर अस्पताल (Rotary Cancer Hospital) ने आउट पेशेंट सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रोगियों के लिए ओपीडी पंजीकरण (OPD registration) के संशोधित समय की घोषणा की है. ओपीडी का पंजीकरण सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक होगा. इससे पहले ओपीडी में मरीजों (OPD patients) को सुबह आठ बजे से 11.30 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन कराना होता था. नए निदेशक के आने के बाद संस्थान के इस फैसले से मरीजों को काफी फायदा होगा. इसके अलावा मरीजों को झज्जर परिसर लाने के लिए परिवहन की सुविधा भी मिलेगी. 


क्या कहा एनसीआई एम्स प्रमुख ने
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर संस्थान-रोटरी कैंसर अस्पताल (Dr. BR Ambedkar Institute-Rotary Cancer Hospital) और एनसीआई एम्स की प्रमुख सुषमा भटनागर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, डीबीआरएआईआरसीएच-एम्स में ओपीडी में मरीजों के पंजीकरण का समय संशोधित किया गया है. ओपीडी में रोगी का पंजीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा.


Death in Raod Accident : क्या आपको पता है कि दिल्ली में सबसे अधिक सड़क हादसे किस दिन होते हैं, यहां पढ़िए एक-एक दिन का ब्योरा


किसी भी मरीज को नहीं भेजा जाएगा
पत्र में कहा गया है कि, बिना परामर्श ओपीडी से किसी भी मरीज को नहीं भेजा जाएगा. आदेश में कहा गया है कि दोपहर 1 बजे से स्क्रीनिंग ओपीडी की जाएगी. एम्स के नए निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास के कार्यभार संभालने के बाद ओपीडी के समय में संशोधन किया गया है.


झज्जर परिसर लाने के लिए परिवहन
अन्य पहलों के अलावा, एम्स ने ऑन्कोलॉजी के मरीजों को बीआरएआईआरएच से एनसीआई, झज्जर परिसर में लाने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया है.


Delhi Zoo: चिड़ियाघर में आज से वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ, 12 साल तक के बच्चों की एंट्री रहेगी फ्री