Wild Life Week in Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर में 68वां वन्य जीव सप्ताह (Wild Life Week) मनाया जा रहा है. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के उपलक्ष्य पर आज से शुरू हुआ वन्य जीव सप्ताह 8 अक्टूबर तक चलेगा. 12 साल तक के बच्चों की एंट्री वन्य जीव सप्ताह में पूरी तरह निशुल्क रहेगी. आज से 8 अक्टूबर तक 12 साल के बच्चों का चिड़ियाघर में एंट्री टिकट नहीं लगेगा. दिल्ली चिड़ियाघर के डायरेक्टर धर्मदेव राय ने बताया कि नेशनल जूलॉजिकल पार्क में कई अलग अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.


दिल्ली चिड़ियाघर में मनाया जा रहा है 68वां वन्य जीव सप्ताह


उन्होंने कहा कि सबसे पहले साल 1955 में पहली बार राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह आयोजित किया गया था. अब इस साल 68वां वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है. वन्य जीव संरक्षण में रुचि रखने वाले लोग चिड़ियाघर आकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.  वन्य जीव सप्ताह आयोजित करने का मकसद जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण पर लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. धर्मदेव राय ने कहा कि वन्य जीव सप्ताह के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान (रिफ्यूजी, यूज, रिड्यूस और रीसायकल मोमेंट) जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


Jamia Millia Islamia University: दो समूहों के बीच झड़प के बाद जामिया विश्वविद्यालय के नौ छात्र निलंबित, लगा ये आरोप


अलग अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का सुनहरा है मौका


इसके साथ ही ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता, पोशाक नाटक कहानी, चित्रकला प्रतियोगिता, बर्ड फीडर बनाने की प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और फोटोग्राफी सहित 8 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए दिल्ली चिड़ियाघर की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. प्रतियोगिता में वन्यजीवों का संरक्षण, चिड़ियाघर का पहला अनुभव, हाथी की आदतें और जंगल सहित कई अन्य विषयों को जोड़ा गया है. प्रतियोगी बच्चों को चिड़ियाघर की वेबसाइट पर अधिक जानकारी मिल सकती है.


अब छात्र एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री प्रोगाम्स की पढ़ाई, UGC ने जारी की गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स