Delhi Advocate Suicide: दिल्ली में साकेत कोर्ट की बिल्डिंग से कूदकर एक एडवोकेट की आत्महत्या का मामला सामने आया है.  मृतक वकील की पहचान ओम कुमार शर्मा (44) के रूप में हुई है. उनका शव ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में पड़ा मिला. वहीं, मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. यह घटना सोमवार की रात की है. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. 


पुलिस ने बताया, 'साकेत कोर्ट में एक वकील ने वकील के चैंबर से छलांग लगा दी और उनकी मृत्यु हो गई. मृतक वकील ओम कुमार शर्मा (44) का शव ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में पड़ा मिला. एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.' इस घटना के संबंध में डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने कहा कि हमें पूछताछ के दौरान पता चला कि ओम कुमार शर्मा लीवर की समस्या से जूझ रहे थे. वे पिछले दो सालों से इस समस्या से जुझ रहे थे. वह अपनी पत्नी के साथ साकेत कोर्ट पहुंचे थे. पत्नी को उन्होंने साकेत कोर्ट के गेट पर छोड़ दिया था और खुद लॉयर चैंबर वाली बिल्डिंग में चला गए, यहां उन्होंने खुदकुशी कर ली. वकील की पत्नी को आधे घंटे के बाद पता चला कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.


पत्नी को आधे घंटे बाद चला पता


एडवोकेट के साथ काम करने वाले काबुल ने बताया कि वे लीवर की समस्या से जुझ रहे थे और बीते कुछ दिनों से टेंशन में थे. आज वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर परिवार के साथ साकेत कोर्ट आए थे. वह पत्नी से पैसे देने की बात कहकर सबको गाड़ी में छोड़कर कोर्ट के अंदर चले गए और उसके बाद 8वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. करीब आधे घंटे बाद पत्नी को उनकी आत्महत्या की जानकारी मिली.  


ये भी पढ़ें-


Delhi: घर पर लगाएंगे सोलर पैनल तो बिजली बिल आएगा जीरो, CM केजरीवाल का बड़ा एलान