Kanjhawala accident case: नये साल के मौके पर दिल्ली के कंझावला इलाके में कार सवार 5 युवकों द्वारा 20 साल की एक युवती को टक्कर मारने की जांच दिल्ली पुलिस ने स्पेशल सीपी शालिनी सिंह को सौंपी है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के ब्लड सैंपल लिए और FSL में जांच के लिए भेजा दिया है. अब जांच में साफ होगा कि आरोपियों ने घटना के समय कितनी शराब पी रखी थी.


वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद सबसे पहले किशन विहार के उस इलाके का जायजा लिया, जहां पर बैलेनो कार और स्कूटी की टक्कर हुई थी, उनके साथ दिल्ली पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद थे. दिल्ली पुलिस की टीम 12 बजकर 25 मिनट पर मौके पर पहुंची. 12 बजकर 32 मिनट पर किशन विहार से कंझावला की ओर निकली. यानि 7 मिनट तक घटनास्थल का जायजा लेने बाद स्पेशल सीपी शालिनी सिंह और दिल्ली पुलिस के अधिकारी कंझावला के लिए रवाना हो गईं. कंझावला से ही मृतक लड़की की बॉडी बरामद हुई थी. 


शालिनी गृह मंत्रालय को सौपेंगी रिपोर्ट 
इससे पहले कंझावला एक्सीडेंट केस की जांच की जिम्मेदारी स्पेशल सीपी शालिनी सिंह को सौंपी गई थी. उन्हीं के नेतृत्व में जांच की पूरी टीम गठित की गई है. शालिनी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेंगी. 


कोर्ट ने पांचों आरोपियों को रिमांड पर भेजा 
बता दें कि 31 दिसंबर, 2022 की रात दिल्ली के कंझावला इलाके में कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे. लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही. पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दो जनवरी को आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था. इनमें मनोज मित्तल भाजपा का नेता बताया जा रहा है. इन सभी के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिससे पता चल सके कि उन्होंने नशा किया था या नहीं.


यह भी पढ़ें: Delhi Sultanpuri Accident LIVE: कंझावला केस पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस ने मांगी रिपोर्ट, स्पेशल सीपी के नेतृत्व में टीम बनी