Delhi Kanjhawala Accident LIVE: सामने आई अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट: 40 गंभीर चोटें, सिर की हड्डियां टूटीं; सदमें और ज्यादा खून बहने से हुई मौत

Delhi Kanjhawala Accident Highlights: दिल्ली स्थित कंझावला इलाके में हुई घटना में पीड़िता की पोस्टमार्टम ने सभी को हिला कर रख दिया है. अंजलि को 40 गंभीर चोटें लगने का खुलासा हुआ है.

ABP Live Last Updated: 04 Jan 2023 09:56 AM
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

अंजलि सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसकी खोपड़ी खुल गई थी. सिर के हड्डियां टूट गई थीं. पसलियां छाती के पीछे की ओर से निकल गई थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सदमे और ज्यादा खून बहने की वजह से अंजलि सिंह की मौत हुई है. इसी तरह की 40 गंभीर चोटों का अंजलि सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र है.

पीड़िता का अंतिम संस्कार पूरा हुआ

पुलिस बल मौजूदगी में कंझावला पीड़िता का अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार पूरा होने पर परिवार श्मशान घाट से निकला.

श्मशान घाट पहुंचा पीड़िता का पार्थिव शरीर

कंझावला केस की मृतक पीड़िता का शव श्मशान घाट  स्थल पर पहुंच गया है. पीड़िता के अंतिम संस्कार को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

पुलिस की मौजूदगी में होगा अंतिम संस्कार

दिल्ली के कंझावला इलाके में कार से घसीटकर जान देने वाली महिला का आज पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पीड़िता का अंतिम संस्कार शिवपुरी मुक्ति धाम में होगा.

पीड़िता की अंतिम यात्रा में भीड़, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

कंझावला केस की पीड़िता की अंतिम यात्रा में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही. इस दौरान लोग आरोपियों की फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. 

पीड़िता की अंतिम यात्रा में पुलिस मौजूद

कंझावला केस में पीड़िता की अंतिम यात्रा में पुलिस मौजूद है और पार्थिव शरीर को घर से बाहर ले जा रहे हैं.

पार्थिव शरीर को लेकर जा रहा है परिवार

कंझावला मामले की पीड़िता का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होगा और अंतिम संस्कार के लिए परिवार पार्थिव शरीर को ले जा रहा है.

सीएम केजरीवाल ने पीड़िता की मां से की फोन पर बात

कंझावला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से फोन पर बात की. सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने की बात कही. इसके साथ ही मृतक लड़की की मां का पूरा इलाज करवाने का भी आश्वासन दिया है और अरविंद केजरीवाल ने पूरे केस के लिये बड़ा वकील करने की भी बात कही है.

 मोर्चरी से घर लाया गया कंझावला पीड़िता का शव

कंझावला पीड़िता का शव मोर्चरी से घर लाया गया है और थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले जारी हुई पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है.

कंझावला मामले में पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी

कंझावला मामले में पीड़िता की पोस्टमॉर्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कराया गया और इसकी रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का अस्थाई कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में मौत का सदमा और रक्तस्राव बताया गया है.

होटल में मृतका के दोस्त के नाम से थी एंट्री

कंझावला केस में जिस होटल के बाहर झगड़ा हुआ था, उस होटल विवान पैलेस में मृतका की दोस्त निधि के नाम से एंट्री थी.

पीड़िता के मामा ने कहा- पॉस्टमार्टम में रेप की नहीं हुई पुष्टि

कंझावला मामले के लेकर पीड़िता के मामा ने कहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि मौत घसीटे जाने से हुई है, रेप की पुष्टि नहीं हुई है. हम घर लेकर जा रहें हैं और आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने की पीड़िता के परिवार से मुलाकात

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कंझावला केस की पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं पीड़िता के परिवार से अभी मिल कर आया हूं, जो की मेरा भी परिवार है. एक माँ न्याय चाहती है जो खुद जिंदगी और मौत से लड़ रही है जिसकी दोनों किडनी खराब हैं. परिवार को पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं है. देश की राजधानि में ये हाल है तो और जगह क्या होगा ? जो लड़की अपना घर चला रही है वो कुछ गलत काम नहीं कर सकती. वो लड़की ने जो बयान दे रही है वो 3 दिन तक सामने से क्यों नहीं आई. पुलिस अपना काम जिम्मेदारी से करे, चाहे कोई भी इस्तीफा दे न दे बच्ची को न्याय मिलना चाहिए. 

थोड़ी देर में आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

दिल्ली के कंझावला कांड को लेकर थोड़ी देर में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी. इससे पहले सूत्रों का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है और प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान नहीं हैं.

गृह सचिव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश

दिल्ली के कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने गृह सचिव अजय भल्ला को कंझावला केस मामले में पूरी जानकारी दी. वहीं गृह सचिव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश दिए.

कंझावला मामले में AAP विधायक सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर आरोप

कंझावला मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. आप विधायक ने ट्वीट कर लिखा- "बीजेपी के दबाव में हत्यारों की मदद की जा रही है. जैसे कुलदीप सिंह सेंगर को बचा रहे थे, अजय टेनी को बचा रहे थे, आज बीजेपी अपने नेता को बचाने के लिए पूरी बेशर्मी पर उतर आई है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी इस मामले में बीजेपी नेताओं के दबाव के मद्देनजर लीपापोती का आरोप लगाते हुए इलाके के डीसीपी की बर्खास्तगी की मांग कर चुकी है.

कंझावला मामले का एक और वीडियो आया सामने

कंझावला मामले में एक और वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में दोनों लड़कियां आपस में बहस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इससे पहले भी होटल के बाहर का वीडियो सामने आया था, जिसमें ये दोनों स्कूटी पर बैठकर जाती हुई नजर आई थीं.

पीड़िता के साथ रेप की पुष्टि नहीं

कंझावला मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.सूत्रों के अनुसार प्राइवेट पार्ट पर कोई चोट के निशान नहीं हैं और रेप की भी पुष्टि नहीं हुई है. आज मंगलवार (3 जनवरी) 2 बजे पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी, वहीं जींस, स्वाब भी सुरक्षित रखे गए. पीड़िता के शव का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में पोस्टमार्टम हुआ था जो मेडिकल बोर्ड के जरिए किया गया था.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर गृह सचिव से मिलने गृह मंत्रालय पहुंचे

दिल्ली के कंझावला मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर गृह सचिव से मिलने गृह मंत्रालय पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने गृह सचिव अजय भल्ला को कंझावला केस मामले में पूरी जानकारी दी. इससे पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी.

पुलिस ने महज 90 सेकेंड में की पीसी पूरी

कंझावला मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागरप्रीत हुड्डा ने महज 90 सेकेंड की पीसी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले की जल्द जांच पूरी होगी. स्कूटी पर दूसरी लड़की सवार थी, हादसे के बाद दूसरी लड़की चली गई थी. 164 के तहत लड़की का बयान दर्ज करवा रहे हैं, पुलिस दोषियो को कड़ी सजा देगी. दूसरी लड़की हादसे की चश्मदीद है.

जल्द जांच हो जाएगी पूरी- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने कंझावले मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस मामले की जांच पूरी हो जाएगी और हादसे के समय स्कूटी पर दूसरी लड़की भी सवार थी.

स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह कंझावला केस में इंटरनल इंक्वायरी करेंगी 

कंझावला केस को लेकर स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह इंटरनल इंक्वायरी करेंगी और उसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को देंगी. शालिनी सिंह जांच करेंगी की उस रात कितनी PCR कॉल हुई, PCR कॉल और उसमें मौजूद पुलिसकर्मियों का रिस्पॉन्स टाइम कितना था?

दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को भेजे अहम सुझाव 

कंझावला मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को अहम सुझाव भेजे हैं. गृह मंत्रालय महिला सुरक्षा पर हाई लेवल कमिटी का गठन करे. इस कमिटी में गृह मंत्री, एलजी, सीएम, पुलिस कमिश्नर और DCW अध्यक्ष हों. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय की जाए, दिल्ली पुलिस में 66,000 नई भर्तियां की जाएं. दिल्ली पुलिस सालों से पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रही है. स्वाति मालीवाल ने दो बार अनशन कर ये मांग भी उठाई. अनशन के बाद 3000 पुलिस भर्ती सैंक्शन हुई लेकिन आज-तक भर्ती नहीं हुई. PCR सिस्टम को मजबूत किया जाए. दिल्ली पुलिस को आधुनिक, संवेदनशील और प्रोत्साहन किया जाए.

आरोपियों और लड़की का कोई संपर्क नहीं था

कंझावला कांड को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों और लड़की का कोई संपर्क नहीं था. शुरुआती जांच में यह एक्सीडेंट ही है. घटना वाले दिन आरोपी मनोज मित्तल को घर छोड़ने जा रहे थे. उसी दौरान आमने सामने की टक्कर हो गई और टक्कर के बाद आरोपी भाग गए. आरोपियों के मुताबिक उन्हें नहीं पता चला कि गाड़ी में कुछ फंसा है.

होटल में कुछ लड़कों ने की थी बात

दिल्ली पुलिस ने कहा कि लिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जो एक होटल में लड़कियों के साथ देखे गए थे. लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा था.

AAP विधायकों ने पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन

कंझावला मामले को लेकर AAP विधायक पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पंहुचे हैं. इस ज्ञापन में डीसीपी को निलंबित करने की मांग की गई है. इसके साथ ही उस मार्ग पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग भी की है. आप विधायकों ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की और इस मामले को रेयरेस्ट मानते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. आप विधायकों ने कहा कि रोपियों के राजनीतिक रसूख हैं बिना राजनीतिक दबाव में आए हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए.

AAP विधायकों ने पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन

कंझावला मामले को लेकर AAP विधायक पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पंहुचे हैं. इस ज्ञापन में डीसीपी को निलंबित करने की मांग की गई है. इसके साथ ही उस मार्ग पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग भी की है. आप विधायकों ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की और इस मामले को रेयरेस्ट मानते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. आप विधायकों ने कहा कि रोपियों के राजनीतिक रसूख हैं बिना राजनीतिक दबाव में आए हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए.

गाड़ी के एक्सेल में फंस गए थे पीड़िता के पैर

इस एक्सीडेंट के दौरान मृतक के साथ स्कूटी पर सवार दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई थीं लेकिन वह घटनास्थल से अपने घर चली गई. वहीं मृतक पीड़िता के पैर गाड़ी के एक्सेल में फंस गए थें. दिल्ली पुलिस ने जिस पार्टी प्लेस से लड़की अपनी दोस्त के साथ निकली थी वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पीड़िता की दोस्त के कॉल डिटेल्स खंगाल रही है पुलिस

दिल्ली पुलिस पीड़ित लड़की की दोस्त की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. पुलिस जांच में जुटी है कि कहीं गिरफ्तार आरोपियों में से किसी का पीड़िता की दोस्त से कोई कनेक्शन तो नहीं था. कहीं इस एक्सीडेंट के पीछे पीड़िता की दोस्त का हाथ तो नहीं, क्योंकि दोनों के बीच होटल में काफी झगड़ा हुआ था.

पुलिस ने 6  लोगों को हिरासत में लिया

जिस पार्टी प्लेस से लड़की अपनी दोस्त के साथ निकली थी वहां से पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

होटल के बाहर हुआ था झगड़ा

दिल्ली के जिस होटल से मृतिका और उसकी दोस्त बाहर निकले थे उस होटल के बाहर उन दोनों का झगड़ा हुआ था. उस होटल मैनेजर ने कहा कि वो दोनों बहस कर रही थीं तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं. नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं.

कंझावला केस की मृतका के मां से कपिल मिश्रा ने की बात

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कंझावला केस की मृतका की मां से बात की, इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- "कंझावला केस में मृतक बिटिया की माता जी से अभी मैंने बात की है. परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है. तीन छोटे बच्चे हैं और माँ की दोनों किडनी ख़राब है, पिता नहीं हैं. मैंने भरोसा दिया है कि न्याय सुनिश्चित करेंगे , छोटे बच्चों के भरण पोषण व माँ के इलाज की व्यवस्था भी करेंगे."

मृतक उस रात स्कूटी पर अकेले नहीं थी...?

कंझावला सड़क हादसे में एक नया मोड़ सामने आया है पुलिस जब मृतक का रूट ट्रेस किया तब उन्हें पता लगा कि मृतक उस रात स्कूटी पर अकेले नहीं थी उसके साथ एक लड़की और मौजूद थी और इसी दौरान उन दोनों का आरोपियों की कार से एक्सीडेंट हुआ था. एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई और वह घटनास्थल से अपने घर चली गई लेकिन मृतक की टांगे गाड़ी के एक्सेल में फंस गई थी जिसके बाद कार मैं बैठे आरोपी ने उसे 13 किमी तक घसीटते रहे. ये बेहद हैरान करने वाली बात सामने आई है क्योंकि कल इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने खुद ब्रीफिंग की थी और सारे इंसीडेंट को बताया था लेकिन तब तक दिल्ली पुलिस को भी यह नहीं पता चला था कि उस रात सिर्फ मृतक का नहीं उसके साथ दूसरी लड़की का भी एक्सीडेंट हुआ था जो उसकी स्कूटी पर मौजूद थी.

कंझावला मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे आप विधायक

आम आदमी पार्टी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलेगा. सुबह 11:00 बजे होगी मुलाक़ात कंझावला मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे आप विधायक

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कंझावला में पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कंझावला में पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे. दोपहर के वक्त होगी मनीष की पीड़ित परिवार से मुलाक़ात

कंझावला घटना पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी

गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से बाहरी दिल्ली के कंझावला में एक महिला की मौत के मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. बीस वर्षीय महिला की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे करीब 10-12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया और उनसे जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा. एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कंझावला घटना पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.

कंझावला घटना : पीड़िता का पोस्टमॉर्टम हुआ

बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना की पीड़िता के शव का फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक घसीटते हुई ले गई. रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) में एक मेडिकल बोर्ड की निगरानी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया.


 

उपराज्यपाल आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई

विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक सहित ‘AAP’ के लगभग 200 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस स्थित राजनिवास के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की और घटना पर जवाब देने की मांग की. उपराज्यपाल आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में अवरोधक तथा पानी की बौछार करने वाले वाहन तैनात किए गए हैं.

कंझावाला घटना को लेकर आप ने किया उपराज्यपाल के आवास पर प्रदर्शन, भाजपा पर लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को आरोप लगाया कि एक युवती को कार से घसीटे जाने की घटना के आरोपियों में शामिल मनोज मित्तल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ा है. AAP ने घटना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास पर धरना भी दिया. AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के साथ एक वीडियो साझा किया और दावा किया कि सुल्तानपुरी थाने के बाहर लगे एक होर्डिंग पर मित्तल की तस्वीर है.

Kanjhawala Accident: गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

कंझावला केस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. शालिनी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट गृह मंत्रालय को देंगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पूरे मामले की जानकारी दी गई.

बीजेपी नेता मनोज मित्तल की दुकान के पास से हुई स्कूटी बरामद

कंझावला केस में पुलिस ने जिस जगह से स्कूटी बरामदगी की है वह जगह आरोपी बीजेपी नेता मनोज मित्तल की राशन की दुकान के नजदीक है. इस जगह से महज 100 मीटर दूरी पर आरोपी मनोज मित्तल की राशन की दुकान है. वहीं उसी रात मनोज मित्तल की दुकान के नजदीक ही बलेनो कार और स्कूटी दोनों ही देखी गई थीं.

कंझावला केस की मृतका का हुआ पोस्टमार्टम

कंझावला केस की मृतका का पोस्टमार्टम करीब एक घंटे में हुआ. मृतका का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टर के पैनल ने किया. जिसको लीड उपेंद्र किशोर कर रहे थे जो एलएनजेपी के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड हैं.

घटना के 36 घंटे बाद भी चश्मदीद से पुलिस ने नहीं किया संपर्क

दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना के बारे में 36 घंटे बाद भी चश्मदीद से पुलिस ने संपर्क नहीं किया है. घटना के चश्मदीद दीपक ने दहिया ने बताया कि पुलिस ने अब तक उससे कोई संपर्क नहीं किया है. घटना के चश्मदीद से अब तक पुलिस मिली नहीं है. पुलिस स्टेशन कंझावला के पास है दीपक की दुकान है.

मैं फांसी की मांग करती हूं ताकि मेरी बच्ची को इंसाफ मिले

दिल्ली के कंझावला मामले को लेकर पीड़िता की मां ने कहा कि पुलिस ने मुझसे कहा कि अगर पोस्टमार्टम में आ गया तो वे रेप का केस लगाएंगे. अगर उन्होंने रेप किया है तो रेप का केस भी लगेगा. मैं फांसी की मांग करती हूं ताकि मेरी बच्ची को इंसाफ मिले. मेरी बच्ची के शरीर पर त्वचा नहीं है, हाथ पैर भी नहीं है. 

कंझावला मामले को लेकर NCW ने लिया संज्ञान

दिल्ली के कंझावला मामले में कार से टक्कर के बाद हुई लड़की की मौत के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर निर्धारित समय सीमा के अंदर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने को कहा है.

मेडिकल बोर्ड कर रहा है पोस्टमार्टम

कंझावला मामले की मृतका का शव पुलिस ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया है.शव का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है जो मेडिकल बोर्ड कर रहा है.

 पीड़ित परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद

कंझावला मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने अधिकारियों को कहा कि पीड़ित परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की गुंजाइश तलाशें. एलजी ने सोमवार सुबह बैठक के दौरान अफसरों से कहा कि वह इस मामले में देखें कि क्या पीड़ित के परिवार में से किसी को सरकारी नौकरी दी जा सकती है?

क्राइम सीन रिक्रिएट करने की तैयारी में दिल्ली पुलिस

दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने की तैयारी में है. पुलिस क्राइम सीन पर आरोपियों को ले जा  सकती है.

सबूत इकट्ठा करके अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि अभियुक्तों को 3 दिन के रिमांड में लिया गया है. पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्ज शीट दाखिल करेगी. सारे सबूत इकट्ठा करके अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

कंझावला केस पर दिल्ली पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कंझावला केस पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर सागरप्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कल (1 जनवरी) सुबह युवती की लाश मिली जो दुखद है. अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है और पांचों आरोपी की रिमांड मिली है.

अमित मालवीय का सीएम केजरीवाल पर निशाना

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इतना लाचार नहीं होना चाहिए, जो महिला सुरक्षा को उम्मीद के भरोसे छोड़ कर कट ले. पंजाब में तो पुलिस भी आम आदमी पार्टी की सरकार के पास है, लेकिन वहां महिलाएं छोड़िए, कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरकार चलाने और नौटंकी करने में फ़र्क़ होता है."

Sultanpuri Accident: कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा

कंझावला कांड के पांचों आरोपियों को सोमवार क कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों के पांच दिनों की रिमांड की मांग की. कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया.

कंझावला मामले पर दिल्ली पुलिस की 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के कंझावला मामले पर दिल्ली पुलिस की 3:30 बजे प्रेस ब्रीफिंग होगी. FSL की टीम स्पॉट पर जा रही है, सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार में जहां पर एक्सीडेंट हुआ था, वहां दिल्ली पुलिस जा रही है.

कंझावला के दरिंदों का बीजेपी कनेक्शन!

दिल्ली के कंझावला मामले को लेकर आप ने ट्वीट कर लिखा-"#Kanjhawala के दरिंदों का BJP Connection! आरोपी Manoj Mittal भाजपा का नेता है। जिस जेल में वो बंद है, उसी Jail के बाहर Modi जी और Amit Shah जी के साथ उसका Hoarding लगा है. इसलिए LG साहब और Delhi Police इन्हें बचाने में लगी है। ये बहुत शर्म की बात है.

LG दफ्तर के बाह AAP का विरोध प्रदर्शन शुरू

दिल्ली के कंझावला कांड को लेकर आप पार्टी द्वारा एलजी दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन हो रहा है. आप कार्यकर्ता एलजी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.

कंझावला मामले में सीएम केजरीवाल ने की एलजी से बात

कंझावला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से बात की. सीएम केजरीवाल ने पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है. केजरीवाल ने कहा कि दोषियों के भले ही किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध रहे हो लेकिन उनको बख्शा ना जाए.

LG दफ्तर के बाहर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

कंझावला मामले को लेकर आज सोमवार (2 जनवरी) को दोपहर 2 बजे AAP विधायकों द्वारा एलजी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन होने की बात कही गई. इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने एलजी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ ही सड़क के एक हिस्से को बैरिकेड कर बंद कर दिया गया है.

 लोकतंत्र में मीडिया की आवाज को दबाना तानाशाही के संकेत- स्वाति मालीवाल

दिल्ली के कंझावला में हुई वारदात को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि पहले पत्रकारों को FIR की धमकी से डराया जा रहा था और अब पुलिस मीडिया के साथियों के साथ इस तरह धक्कामुक्की और मरपीट कर रही है. चल क्या रहा है ये? पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के चक्कर में मीडिया को भी काम करने नहीं दे रही. लोकतंत्र में मीडिया की आवाज को दबाना तानाशाही के संकेत हैं.

आरोपियों के बयानों पर CCTV की मैपिंग कर रही है दिल्ली पुलिस

कंझावला मामले में आरोपियों के बयानों के आधार पर सीसीटीवी की मैपिंग कर रही है दिल्ली पुलिस. आरोपियों ने जो जो रूट बताए है उस रुट पर पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. आरोपियों ने बताया कि मुरथल में भीड़ ज्यादा थी इसलिए वो वापस आ गए और गाड़ी में घूम घूम कर शराब पीते रहे. दिल्ली पुलिस ने अब तक करीब 400 सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाला है और दिल्ली पुलिस मोबाइल लोकेशन के जरिए भी आरोपियों और पीड़िता का रूट मैप तैयार कर रही है. जिससे पता चल सके कि घटना या वारदात किस समय हुई. इसके साथ ही आरोपी और पीड़िता कब और कहां आमने सामने थे.

पुलिस कमिश्नर ने एलजी को बताई कंझावला मामले से जुड़ी पूरी जानकारी

दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कंझावला मामले की पल पल की जानकारी ले रहे उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना. एलजी विनय स्केसना ने पुलिस कमिश्नर को सुबह राजनिवास बुलाया जहां पर करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई. पुलिस कमिश्नर ने उपराज्यपाल को कंझावला मामले से जुड़ी सारी जानकारी बताई है. अभी तक जो भी कार्रवाई की उसकी जानकारी एलजी को दी गई.

पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है- राखी बिड़लान

वहीं कंझावला मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है और इस घटना के बाद लोग सुल्तानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान लोगों ने आप विधायक राखी बिड़लान की गाड़ी के शीशे तोड़े. जिसे लेकर आप विधायक राखी बिड़लान ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है और होना भी चाहिए. पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है, लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए. उन दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है. 

कार में म्यूजिक नहीं बज रहा था-चश्मदीद

कंझावला मामले के चश्मदीद दीपक ने बताया कि शीशा बंद होने पर म्यूजिक की जो धमधम होती है वो भी नहीं था जबकि मैं दस मीटर ही दूर गाड़ी से था. शव के कार और सड़क से टकराने की आवाज काफी तेज थी और सौ मीटर दूर से भी सुनी जा सकती थी.

थाने के अंदर जाने वाली गाड़ी पर लोगों का गुस्सा फूटा

कंझावला मामले को लेकर सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. थाने के अंदर जाने वाली इनोवा गाड़ी पर लोगों का गुस्सा फूटा, लोगों ने गाड़ी पर डंडे मारे इसके साथ ही गाड़ी का वाइपर तोड़ दिया और शीशा भी तोड़ा. वहीं वाइपर तोड़ने वाली महिला ने कहा जब हमें अंदर नहीं जाने दे रहे तो हम क्यों किसी को जाने दें.

सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों का प्रदर्शन

इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों ने जाम लगा दिया है. यहां पर एक महिला चिल्ला चिल्ला कर आरोपियों की फांसी की मांग कर रही है और पुलिस के सामने काफी भीड़ है.

ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलना चाहिए- अरविंद केजरीवाल

कंझावला मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेहद शर्मनाक घटना है. हमारा समाज किस तरफ जा रहा है, कुछ लड़कों ने कई किलोमीटर तक घसीटा एक लड़की को ये बेहद दर्दनाक है. पोस्टमार्टम अभी चल रहा है सच पता चलेगा जल्द ही. चाहे आरोपी कितने भी रसूख वाले क्यों ना हो उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. इस तरह के लोगों को फांसी की सजा मिलना चाहिए.

AAP विधायक राखी बिड़लान मृतका के घर पहुंची

कंझावला हादसे के बाद आम आदमी पार्टी विधायक राखी बिड़लान मृतिका के घर उनके परिवार से मिलने पहुंची. हालांकि मृतका के मामा और आस पड़ोस के लोग थाने की ओर गए हैं, वहीं पीड़िता की मां अभी भी घर पर ही हैं.

एलजी की बर्खास्तगी होनी चाहिए- सौरभ भारद्वाज

कंझावला मामले पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चश्मदीदों का बयान सब सच बताता है कि पुलिस की कार्यवाही का. हमारे LG ने पुलिस को इस हाल में खड़ा कर दिया है कि बीजेपी का नेता एक लड़की को गाड़ी से घसीट रहा है और पुलिस उसे रोक नहीं पा रही है. एलजी की बर्खास्तगी होनी चाहिए और यहां के SHO और DCP को हमेशा के लिये पुलिस से निकाल देना चाहिये. 

दिल्ली पुलिस ने कंझावला कांड को 'हादसा' बताया 

दिल्ली के कंझावाला कांड को दिल्ली पुलिस ने हादसा बताया है. इस घटना को लेकर डीसीपी ने कहा कि लगता है भागने के चक्कर में लड़की को घसीटा गया है. वहीं मृतका के मामा ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है.

मुरथल गए थे खाना खाने आरोपी, फिर लौटे दिल्ली वापस

कंझावला कांड को लेकर पुलिस के सूत्रों की मानें तो पांचों आरोपी 31 दिसंबर को मुरथल खाना खाने के लिए गए थे लेकिन वहां ज्यादा भीड़ होने के कारण वापस दिल्ली आ गए थे. इसके बाद आरोपियों ने शराब गाड़ी में ही पी थी जिसके बाद ये सिंघु बॉर्डर होते हुए वापस सुल्तानपुरी इलाके में आ गए थे और यहां सड़कों पर अपनी गाड़ी को घूमाने लगे और शराब पीते रहे.

हमारे परिवार में मेरी बेटी ही कमाने वाली थी- मृतका की मां 

दिल्ली के कंझावाला इलाके में शर्मानक घटना को लेकर अब पीड़िता की मां का बयान सामने आ है. मृतका की मां ने कहा कि रात करीब 9 बजे मेरी उससे बातचीत हुई, उसने कहा कि वह 3-4 बजे तक वापस आ जाएगी. वह शादियों के लिए इवेंट प्लानर का काम करती थी. सुबह मुझे पुलिस का फोन आया और दुर्घटना के बारे में बताया गया. मुझे थाने ले जाया गया और इंतजार करवाया गया. जब मेरा भाई पहुंचा तो उसे मेरी बेटी की मौत के बारे में बताया गया. मेरे भाई ने मुझे इसके बारे में बताया. हमारे परिवार में मेरी बेटी ही कमाने वाली थी. उसने इतने कपड़े पहने थे लेकिन उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था, यह कैसा हादसा था.

कंझावला मामले के आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

दिल्ली के कंझावला मामले को लेकर डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक्ट हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पेट्रोलिंग वाली टीम ने टुटी हुई स्कूटी को ले लिया था. हमने पांच-छह लोगों को अरेस्ट किया है. आज हम उन्हें कोर्ट में पेश करेंगे. विक्टिम के पोस्टमार्टम के लिए तीन डाक्टरों की टीम काम करेगी. फॅारेंसिक टीम को भी हमने शामिल किया है, यह एक एक्सीड़ेंट है.

दिल्ली में LG हाउस का घेराव करेगी AAP- दुर्गेश पाठक

दिल्ली के कंझावला मामले में नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज सोमवार (2 दिसंबर) को एलजी हाउस का घेराव करेंगे. आप विधायक दुर्गेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा- "देश की राजधानी क्राइम सिटी बन चुकी है. दिल्ली में हमारी बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं है और LG साहब क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी छोड़कर राजनीति कर रहे हैं. आज दोपहर 2 बजे दिल्ली वाले लचर क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ LG हाउस का घेराव करेंगे."

पीड़िता के मामा का बयान, बोले- पुलिस जांच पर भरोसा नहीं

दिल्ली के कंझावला कांड का नया CCTV फुटेज सामने आने से दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच मृतका के मामा ने abp से कहा- 'पुलिस जांच पर भरोसा नहीं, आरोपियों का साथ दे रही'

सीएम केजरीवाल करेंगे परिजनों से मुलाकात

मृतक लड़की के परिवार वालों के मुताबिक कुछ देर पहले आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने उनसे फोन पर बात की और भरोसा दिलाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उनसे मुलाकात के लिए पहुंचेंगे

बैकग्राउंड

Delhi Kanjhawala Accident Highlights: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को आरोप लगाया था कि एक युवती को कार से घसीटे जाने की घटना के आरोपियों में शामिल मनोज मित्तल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ा है. AAP ने घटना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास पर धरना भी दिया.


AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के साथ एक वीडियो साझा किया और दावा किया कि सुल्तानपुरी थाने के बाहर लगे एक होर्डिंग पर मित्तल की तस्वीर है.


बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में रविवार को स्कूटी सवार 20 वर्षीय एक युवती को एक कार ने टक्कर मार दी और वह करीब 12 किलोमीटर तक कार के नीचे घिसटती चली गई. पुलिस ने कहा कि मारुति बलेनो में यात्रा कर रहे पांच लोगों को इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है.


भारद्वाज ने आरोप लगाया कि युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच करे कि कहीं उसके साथ बलात्कार तो नहीं किया गया.


उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है क्योंकि दोषियों में से एक BJP का सदस्य है. डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) यह कहकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं कि कार में संगीत बहुत तेज था, इसलिए अपराधियों को पता नहीं चला कि कार में लड़की फंस गई है.’’


भारद्वाज ने कहा, ‘‘यह कैसे हो सकता है कि युवती का जब शव बरामद हुआ तो उस पर कपड़े नहीं थे? इसकी जांच की जानी चाहिए.’’


राजनिवास के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल AAP विधायक आतिशी ने कहा कि इस घटना ने दिल्ली पुलिस और उपराज्यपाल की पोल खोल दी है.


उन्होंने आरोप लगाया, 'घटना को लेकर उपराज्यपाल लापरवाही बरत रहे हैं. उनका एकमात्र ध्यान दिल्ली सरकार के काम में हस्तक्षेप करने पर है. दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कानून व्यवस्था में सुधार करना उपराज्यपाल का काम है, लेकिन वह केवल राजनीति करते हैं. अगर वी के सक्सेना दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.'


विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक सहित ‘AAP’ के लगभग 200 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस स्थित राजनिवास के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की और घटना पर जवाब देने की मांग की.


उपराज्यपाल आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में अवरोधक तथा पानी की बौछार करने वाले वाहन तैनात किए गए हैं.


पाठक ने दावा किया, 'उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस BJP नेता को बचाने की कोशिश कर रही है. इतनी जघन्य घटना के बाद भी दिल्ली पुलिस ने आरोपियों पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है.'


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की, वहीं सक्सेना ने कहा कि इस ‘‘अमानवीय’’ अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है.


BJP की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख हरीश खुराना ने कहा कि पुलिस ने पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों.


की जानकारी दी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.