Delhi News: कम्पनी में काम करते हैं और मां गृहिणी हैं. दिल्ली में एक वीडियो में देखे स्टंट को दोहराने की कोशिश में 10 वर्षीय एक लड़के की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर इलाके में बुधवार शाम करीब सात बजे की है. जब बच्चा अपनी मां के साथ घर पर था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा बच्चा स्टंट की काफी वीडियो देखता था.

बुधवार शाम को वह अपने कमरे में रस्सी कूद रहा था. उसी दौरान बच्चे ने एक स्टंट दोहराने की कोशिश की है. इसी बीच रस्सी उसके गले में लिपट गई जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और इसके बाद वह बेहोश हो गया. अधिकारी ने बताया कि उसे नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. माता-पिता ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन नहीं किया था लेकिन अस्पताल ने पुलिस को घटना की सूचना दी है.

Delhi Encroachment Drive: दिल्ली में फिर चला MCD का बुलडोजर, ITO के पास अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत होने और किसी के भी कोई मामला दर्ज नहीं कराने के कारण पुलिस ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने बताया कि लड़के के पिता एक इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी में काम करते हैं और मां गृहिणी हैं.

दिल्ली के आजादपुर इलाके में एक 21 साल के युवक को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात को हुई. पुलिस उपायुक्त ,पश्चिमोत्तर उषा रंगनानी ने बताया कि आदर्श नगर पुलिस थाने को झगड़े के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस तत्काल मील वाला पार्क पहुंची. वहां एक 21 साल का युवक घायल पड़ा हुआ था और चारों तरफ खून फैला था.

Delhi Corona News: दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी, एक्सपर्ट बोले- घबराने की जरूरत नहीं