Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के महरौली थाना के फ्रीडम फाइटर एनक्लेव में रहने वाले 68 वर्षीय जयवीर पंवार ने मार्च 2022 में पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद यह सोचकर दूसरी शादी की थी कि बुढ़ापा में वो उनकी देखभाल करेगी और आराम से उनकी जिंदगी कट जाएगी. हुआ इसका उलट, दूसरी शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्हें अपनी शादी का निर्णय गलत लगने लगा. उनका ध्यान रखना तो दूर दूसरी पत्नी आये दिन उनके साथ झगड़े लगी. दूसरी पत्नी के इस रवैये से जयवीर परेशान रहने लगे. वह अपनी जिंदगी की परेशानियों में उलझकर निराशा के दलदल के फंस गए, तो उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया और बीते सोमवार को फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.


जानकारी के अनुसार जयवीर के परिवार में दूसरी पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं. सोमवार को जब जयवीर ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्हें फंदे से लटके देखकर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसकी सूचना पर महरौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच के दौरान मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में मृतक जयवीर ने दूसरी शादी से परेशान होने की बात लिखी है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच कर रही है.


दूसरी पत्नी के साथ रहते थे जयवीर


डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि सोमवार को फ्रीडम फाइटर एनक्लेव में रहने वाले जयवीर के परिजनों ने उनके फांसी लगा लेने की सूचना महरौली पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें जयवीर ने दूसरी शादी के बाद से परेशान रहने की बात लिखी है. हालांकि, मृतक ने सुसाइड नोट में सीधे तौर पर किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. कोई उनका ख्याल नहीं रखता, इस तरह की बातें लिखी है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. जयवीर अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे. उन्हें दो बेटा और एक बेटी है.


मृतक ने इसलिए उठाया आत्मघाती कदम


सूत्रों के मुताबिक जयवीर ने सुसाइड नोट में लिखा है‌ कि वह अपनी दूसरी शादी से काफी परेशान हैं. उनका कोई ख्याल नहीं रखता. सूत्रों के मुताबिक बुजुर्ग ने पहली पत्नी की मौत के बाद यह सोचकर दूसरी शादी की थी कि जीवन साथी के साथ उनका बुढ़ापा कट जाएगा. बीमारी में उनकी देखरेख के लिए एक जीवन साथी होगी. मगर दूसरी शादी उम्मीदों से विपरीत रही. दंपति में अक्सर झगड़े भी होते थे. सूत्रों का कहना है कि अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि बुजुर्ग ने अपनी दूसरी शादी से परेशान होकर यह कदम उठाया.


Delhi में कुत्ते का आतंक, अमेरिकन नस्ल के डॉग के हमले में सात साल की बच्ची घायल, पीड़िता के पिता ने लिया ये फैसला