Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी शीतलहर (Cold Wave In Delhi) और कोहरे की वजह से दिल्ली इंदिरा गांधी हवाई (Delhi Airport) अड्डे से उड़ानों पर भारी असर पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने बुधवार को घने कोहरे के कारण हवाई उड़ानों में विलंब की सूचना है. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आगमन और प्रस्थान दोनों सहित लगभग 120 उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

  


दूसरी तरफ गौर करने वाली बात है कि भीषण ठंड का रिपब्लिक डे परेड पर कोई असर नहीं पड़ा है. सेना के जवानों को कर्तव्य पथ सहित लुटियन जोन के कई इलाकों में गणतंत्र परेड का रिहर्सल बिना रुके जारी है. इतना ही नहीं, सैन्य परेड के अलावा ​विभिन्न राज्यों की झांकियों की तैयारियां भी और उसको लेकर रोजाना अभ्यास भी जारी है. 



दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड भारत में गणतंत्र दिवस समारोह को चिह्नित करने वाले परेडों में सबसे बड़ी और सबसे अहम परेड है. हर साल की तरह इस बार भी इस परेड की तैयारियां चल रही हैं. सुबह से लेकर शाम तक सेना के जवान कदमताल करते नजर आते हैं. सुबह के समय लुटियन जोन इलाकों में सैन्य परेड रिहर्सल का नजारा काफी मनमोहक नजर आता है. 



गलन वाली ठंड का सितम जारी


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी कोहरे का कहर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं सुबह का तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कोहरे का असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. इस बीच दिल्ली में गलन वाली ठंड पिछले कुछ दिनों की तरह बदस्तूर जारी है. 


Weather Forecast Today: दिल्ली में गलन वाली ठंड के बीच कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, अभी और सताएगी बर्फीली हवा