Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में मंगलवार को मंडियों के विकास को लेकर दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड (डीएएमबी) और एपीएमसी के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंडियों के विकास को लेकर बोर्ड ने कुल 544.80 लाख करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई. डीएएमबी की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान मंडियों के विकास पर जोर दिया जाएगा. 


विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कुल 544.80 करोड़ रुपये की आगामी बजट में से  लगभग 225.96 करोड़ रुपये एपीएमसी आजादपुर, 20.07 करोड़ रुपये फल व सब्जी  मार्केट गाजीपुर, 21.27 करोड़ रुपये एफपी एंड ईएमसी गाजीपुर, 8.63 करोड़ रुपये फूल मंडी गाजीपुर, 21.77 करोड़ रुपये एपीएमसी केशोपुर, 31.36 करोड़ रुपये एपीएमसी नरेला, 5.36 करोड़ रुपये एपीएमसी नजफगढ़ और 210.40 करोड़ रुपये डीएएमबी के लिए आवंटित किए गए हैं.  


गाजीपुर में होगा मुर्गा मंडी नवीनीकरण 


विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ फल-सब्जी मंडी व पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा. इस वर्ष 70 करोड़ रुपये की लागत के साथ मुर्गा मंडी ग़ाज़ीपुर के नवीनीकरण का कार्य भी किया जाएगा. 


40 करोड़ की लागत से फूल मंडी का होगा विकास 


दिल्ली सरकार में विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 40 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से फूल मंडी गाजीपुर का विकास किया जाएगा. दिल्ली सरकार मंडियों के विकास, विस्तार और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. यह सभी फैसले दिल्ली के किसानों की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं.


कोहरे के कहर में विमान भी झुके, सैनिकों का साहस नहीं, जमा देने वाली ठंड में 26 जनवरी की रिहर्सल जारी