Delhi News: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कोविड-19 से मरने वाले मरीजों के परिजनों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राजधानी दिल्ली के कोविड-19 से मरने वाले मरीजों के परिवारों को 50 हजार रुपये की सहायता देने के लिए शहर के 11 जिला प्रशासन को अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये की राशि जारी है. डीडीएमए यहा राशि वैसे परिवारों को देगी जिन्हें अभी तक राज्य के आपदा राहत कोष से वित्तीय सहायता नहीं मिल सकी है.


50,000 रुपये की मिलेगी आर्थिक सहायता
6 जनवरी को डीडीएमए ने एक आदेश जारी करते हुए बताया था कि लगभग 21 हजार ऐसे परिवार हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री कोविड -19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के तहत 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिली है. डीडीएमए उन्हें भी 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देगी. इसके लिए आवेदन सीधे जिलाधिकारी को दिए जाते हैं और दिशा-निर्देशों के अनुसार राशि सीधे लाभार्थी को जारी की जाती है. डीडीएमए के दस्तावेजों से पता चला है कि अधिकांश वितरण स्वीकृतियां पश्चिम जिले में हुई हैं, जहां 3,688 आवेदनों को हरी झंडी दिखाई गई है. इस बीच, दक्षिण-पश्चिम जिले ने 3,524 आवेदनों को मंजूरी दी है और उत्तर-पश्चिम ने 2,423 को मंजूरी दी है, शाहदरा (2,047), उत्तर (1,930), पूर्व (1,860) जिला, मध्य (1,685) और नई दिल्ली (819) को स्वकृतियां मिली है.


दिल्ली में अब तक कोविड से हो चुकी है 25 हजार से ज्यादा मौत
देश की राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना से 25,586 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 21,914 के परिवार वालों को दिल्ली आपदा राहत कोष (DDRF) के तहत 22 जनवरी तक एकमुश्त 50 हजार रुपये सहायता पहले ही दी जा चुकी है. इसके अलावा शेष आवेदनों की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में कोरोन के तीसरे लहर और ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है. राजधानी दिल्ली में तेजी से ओमिक्रॉन के मामले भी मिल रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Gurugram Corona Update: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना को लेकर अच्छे संकेत, स्वास्थ्य अधिकारी ने कही ये बड़ी बात


Delhi News: पत्नी से झगड़े के बाद शराब पी, फिर JNU में लड़कियों को छेड़ा और फोन छीना, अब हुई गिरफ्तारी