Gurugram Corona Update: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लगतार दूसरे दिन 3000 से कम करोनो के मामले दर्ज किए गये. जानकारी के मुताबिक रविवार को मिले आंकड़ो में शनिवार के मुकाबले 19 प्रतिशत की कमी देखने को मिली. बता दें कि शनिवार को जहां जिले में 2595 मामले सामने आए थे वहीं रविवार को इनकी संख्या 2102 रही. आंकड़ों के अनुसार जिले में रविवार को कोरोना से एक मौत भी दर्ज की गई.


चीफ मेडिकल ऑफिसर ने घटते मामलों को लेकर ये कहा


जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में रविवार को पॉजिटिविटी रेट 30.8 प्रतिशत से घटकर 24.5 प्रतिशत हो गया. फिलहाल शहर में 19135 एक्टिव केस हैं जिसमें से सिर्फ 180 मरीज अस्पतालों में हैं वहीं 18955 होम आइसोलेशन में हैं. यह भी बता दें कि जिले में फिलहाल ओमिक्रोन का कोई भी एक्टिव केस नहीं है. आंकड़ों में आ रही कमी के लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगे केस और कम आने वाले हैं. गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर वीरेंदर यादव ने कहा कि हम इसका पीक पार कर चुके हैं, अगले सप्ताह तक मामलों में और गिरावट देखने को मिल सकती है. बता दें भले ही मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, फिर भी डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है.


गुरुग्राम में कोरोना से हुई मौतों का ये है विवरण


रविवार को हुई मौतों के लेकर डॉक्टरों ने कहा कि रविवार को जिस कोरोना मरीज की मौत हुई वह आक 70 साल की महिला थीं, जिनकों सांस लेने में तकलीफ थी और शरीर में दर्द था. जानकारी के अनुसार शहर में आखिरी के 14 दिनों में कुल 18 मौतें हुई हैं. वहीं कोरोना की शुरुआत से लेकर अबतक गुरुग्राम में कुल 945व मौतें हुई हैं, इनमें से 627 मरीज को-मॉर्बिड श्रेणी के थे.


यह भी पढ़ें-


Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में गिरा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में आए 9197 नए मामले


Delhi-NCR Weekly Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बनी सिरदर्द, जानें- इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल