Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से भी बड़ी राहत मिली. दिल्लीवासी सड़कों पर बारिश का लुफ्त उठाते नजर आए. पिछले कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान दिख रहे थे. सुबह के समय भी लोगों को गर्मी परेशान करने लगी थी. 


'चक्रवात बिपारजॉय का असर नहीं'


एबीपी लाइव से दो दिन पहले बातचीत में भारत मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि चक्रवात बिपारजॉय का असर मुख्य रूप से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिलेगा. हालांकि कुछ देर पहले हुई IMD की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैज्ञानिकों ने ये साफ किया है कि दिल्ली में जो बारिश हुई है उसका कारण चक्रवात बिल्कुल नहीं है.



40 KMPH की रफ्तार से चली हवाएं


भारत मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हुई. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से तेज हवाएं चलीं. लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आईजीआई हवाई अड्डा, वसंत विहार, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, बसंत कुंज, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, छत्तरपुर, आयानगर सहित गाजियाबाद के इंदिरापुरम नोएडा, दादरी में भी बारिश हुई. गुरुग्राम, मानेसर जहांगीराबाद में अनूपशहर, मानेसर, अलीगढ़, इगलास में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है. 



बता दें कि कुछ दिनों पहले से अरब सागर से उठा चक्रवात ‘बिपारजॉय’ बुधवार और गुरुवार को गुजरात के कच्छ क्षेत्र और इससे सटे इलाकों में अपना असर दिखाया था. शुक्रवार शाम तक अरब सागर में चक्रवात बिपारजॉय के कमजोर पड़ने की उम्मीद है. आज शाम तक बिपारजॉय पाकिस्तान की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. हालांकि, बिपारजॉय की वजह से तूफानी लहरों, तेज हवाओं और भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. बिपारजॉय की वजह से देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. चक्रवात बिपारजॉय की तीव्रता कम हुई है लेकिन कच्छ में भारी बारिश होने की संभावना अब भी बनी हुई है. इसके अलावा द्वारका, जामनगर, मोरबी, पोबंदर, राजकोट, कल कच्छ, पाटन, महसाना और बनासकांठा सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है. पूरे गुजरात में बारिश होने की संभावना है. 


यह भी पढें:  Delhi Water Supply: दिल्ली में दूर होगी पानी की किल्लत, केजरीवाल सरकार कर रही इस बड़ी योजना पर काम