Delhi: देश में कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में बढ़ते मामलों के बीच सबसे सकारात्मक बात यह है कि पिछले कई दिनों से संक्रमण का गढ़ बने दिल्ली और मुंबई में संक्रमण के मामलों में कमी आई है. लेकिन वहीं दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कोरोना का प्रकोप जारी है. तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया कि, "सोमवार को जेल के कैदियों और कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच की गई. इस जांच में जेल के 90 से अधिक कैदी और 80 जेल अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों के इलाज के लिए जेल प्रशासन ने जेल के अन्दर ही इलाज की व्यवस्था की है. 


जेलों के अन्दर कोरोना मरीजों के लिए बेड की गई है व्यवस्था
दिल्ली जेल विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जेल के अन्दर ही 50 से 100 बेड वाले चिकित्सा केंद्र बनाये हैं. इन मरीजों क इलाज अधिकतर जेल डॉक्टर ही कर रहे हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर से जनवरी के बीच जेल में 99 कैदी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि जेल के 88 कर्मचारियों के भी संक्रमित होने की खबर हैं. यह सभी संक्रमण के मामले तिहाड़ जेल, मंडोली और रोहिणी जेल से दर्ज किये गए हैं. 


बढ़ते मामलों पर जेल प्रशासन का यह है कहना 
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, दिल्ली जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा इस संबंध में कहा कि हम मामलों की निगरानी कर रहे हैं. जेल में अब तक कोविड का कोई गंभीर मामला नहीं आया है. वहीं जेलों में तैनात डॉक्टर इन सभी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए जा रहे हैं, इसलिए ऐसे मरीजों को जेल अहाते में ही मौजूद आइसोलेशन सेल में भेजा जा रहा है. 


संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए जेल में किया गये हैं यह इन्तेजाम 
जेल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए, प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जेल विभाग ने जेल के अन्दर की सभी मेडिकल डिस्पेंसरी को कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया है. वहीं किसी भी तरह की आपातकालीन हालत निपटने के लिए जेल के अंदर ही ऑक्सीजन की प्लांट लगाया जायेगा. 


तिहाड़ जेल में 120 बेड वाला अस्पताल है, जिसे अब सिर्फ कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जबकि मंडोली जेल और रोहिणी जेल में भी संक्रमितों के इलाज के 40-50 बेड वाले अस्पताल की व्यवस्था की गयी है. वहीं जेल कर्मचारियों की नियमित रूप से जाँच की जा रही है, गंभीर लक्षणों वाले मरीजो की देखभाल के लिए समितियों का गठन किया गया है. वही दूसरी गतिविधियों के साथ कैदियों की परिवार और दूसरे लोगों के साथ होने मीटिंग को रोक दिया गया है. 


 


यह भी पढ़ें:


Coronavirus New Cases: कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 58 हजार नए केस और 385 की मौत, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 8209


Coronavirus Update: राजस्थान में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, सामने आए इतने नए केस, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े