Covid-19 Vaccination: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 से 17 वर्ष की आयु के 50% से ज्यादा बच्चों को टीकाकरण अभियान शुरू होने के दो सप्ताह के भीतर पहली कोविड वैक्सीन खुराक दे दी गई है. वहीं अधिकारियों के मुताबिक, शहर भर के 500-600 सरकारी और निजी स्कूलों ने 100% पहली खुराक कवरेज हासिल कर ली है, जबकि बाकी के स्कूलों में अगले सप्ताह तक 90% हासिल कर लिया जाएगा.

बाकी को कवर करने के लिए, खासतौर पर स्कूल ड्रॉप आउट और बेघर या शेल्टर होम्स में रहने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जिला अधिकारी 'हर घर दस्तक' योजना के तहत सोमवार से घर-घर टीकाकरण शुरू करेंगे.

दिल्ली में 50% से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया है

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा है कि, “वर्तमान में, जिलों ने दिल्ली में 50% से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया है. टीकाकरण अभियान में स्कूलों और शिक्षा निदेशालय की भागीदारी ने बहुत मदद की है.  कई स्कूलों ने अपने परिसर में शिविर लगाने के लिए कहा है, जबकि अन्य व्यक्तिगत रूप से अपने पास के सरकारी औषधालयों को टीकाकरण शिविर स्थापित करने के लिए पत्र लिख रहे हैं. इसके अलावा सरकारी स्कूल प्राचार्य और शिक्षक व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक बच्चे के टीकाकरण की स्थिति की भी निगरानी कर रहे हैं.”

शेल्टर होम्स में रहने वाले बच्चों के टीकाकरण का निर्देश दिया गया है

वहीं अधिकारियों ने बताया कि, “11 जिला अधिकारियों ने ओपन स्कूल के छात्रों,  शेल्टर होम्स में रहने वाले बच्चों और सड़क पर रहने वाले बच्चों का टीकाकरण करने के लिए कई गैर सरकारी संगठनों के साथ करार किया है.” अधिकारियों ने बताया कि “दिल्ली में ऐसे कई बच्चे हैं जो महामारी के दौरान स्कूलों से बाहर हो गए हैं या पलायन कर गए हैं. अब, सभी जिलों को सड़क पर रहने वाले बच्चों और आश्रय गृहों में रहने वालों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया गया है. 21 फरवरी तक सभी बच्चों (एक खुराक के साथ) को कवर करने के लिए एक अग्रेसिव अभियान शुरू किया गया है. ”

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सबसे ज्यादा बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया है

बता दें कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी को शुरू हुआ था. अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में अनुमानित किशोर आबादी 10,14,000 है, जिनमें से 5,65,777 को 16 जनवरी तक कोवैक्सिन की एक खुराक के साथ टीका लगाया जा चुका है. वहीं दिल्ली सरकार द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सबसे ज्यादा बच्चों 72,696 का टीकाकरण किया गया है. इसके बाद दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 70,980 पूर्वोत्तर दिल्ली में 66,780, दक्षिण पूर्व दिल्ली में 56,504 और पूर्वी दिल्ली में 52,120 है.

ये भी पढ़ें

Covid-19: दिल्ली-मुंबई में घट रहे कोरोना केस, IIT मद्रास का दावा- R वेल्यू में भी कमी, क्या जल्द खत्म होगी महामारी?

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां