दिल्ली और आसपास के शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बेकाबू हो रहा है. नए साल के पहले दिन दिल्ली में कोरोना के 2 हजार 716 नए मामले पाए गए. यह 31 दिसंबर को पाए गए 1796 मामलों से 920 अधिक हैं. यह दिल्ली में 21 मई को मिले 3 हजार 9 मामलों के बाद 1 दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. नए साल के पहले दिन दिल्ली में कोरोना से 1 मौत भी हुई. वहीं दिल्ली के पड़ोसी हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 552 नये मामले आए. इसके बाद दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत 5 जिलों में सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और खेल परिसरों को 12 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.

  


दिल्ली में केस पॉजिटिविटी रेट कितना है?


शनिवार को सामने आए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक मिले मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख 50 हजार 927 हो गई है. इस समय दिल्ली में केस पॉजिटिविटी रेट 3.44 फीसदी है. यह भी 21 मई के 4.76 फीसदी केस पॉजिटिविटी रेट के बाद सबसे अधिक है. दिल्ली में केस पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को यह 2.44 फीसदी और गुरुवार को 1.73 फीसदी था. 


दिल्ली में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी उसी तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को दिल्ली में 765 लोगों ने कोरोना को मात दी. इससे पहले शुक्रवार को 467 और गुरुवार को 423 लोग ठीक हुए थे. कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी है. शनिवार को इनकी संख्या 1243 थी. शुक्रवार को 914 कंटेनमेंट जोन थे. दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बेडों में 247 मरीज भर्ती थी. वहीं शुक्रवार और गुरुवार को यह संख्या 226 और 189 थी. 


दिल्ली में कब जारी होगा रेड अलर्ट


दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत जारी की जाने वाली चेतावनी में अभी येलो अलर्ट लगा है. इसमें सभी स्कूल-कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद रहते हैं. इसके अलावा रेस्त्रा, बार,बस और मेट्रो को आधी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है. शहर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू भी लागू है.


दिल्ली में अगर इसी तरह से कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो जल्द ही राज्य में रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है. रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब हफ्ते में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले मिलते हैं या लगातार 2 दिन तक केस पॉजिटिविटी रेड 5 फीसदी से अधिक रहती है या एक हफ्ते में 3 हजार से अधिक ऑक्सीजन बेड भरे रहते हैं. इसमें आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियां बंद रहती हैं. 


हरियाणा में कोरोना के कितने मामले मिले


वहीं दिल्ली के पड़ोसी हरियाणा में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 552 नए मामले सामने आए. सरकार के मुताबिक शनिवार को मिले नए मामलों में से 298 अकेले गुरुग्राम में मिले हैं. वहीं फरीदाबाद में 107, अंबाला में 32 और पंचकूला में 26 नए मामले मिले हैं. राज्य में ओमिक्रोन का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और खेल परिसरों को 2 से 12 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है. राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है.