Anand Sharma On Operation Sindoor: आतंकवाद पर पाकिस्तान की सरकार की नीतियों को बेनकाब करने के लिए अलग-अलग दलों का भारतीय प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर है. इस बीच कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि जवाब तो दिया गया है, लेकिन दुनिया के सामने पाकिस्तान पर दबाव बनाना जरूरी है ताकि ऐसी हरकतें न कर पाए.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आतंकवाद के खतरे का जिक्र करते हुए कहा, "भारत एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है. सीमा पार आतंकवाद और आतंकवादी संगठन, जिन्होंने दशकों से भारत की जनता को निशाना बनाया है, एक गंभीर खतरा बने हुए हैं. लगातार हमले हुए हैं और इन आतंकवादी समूहों को उनकी सरकारों, सेनाओं और खुफिया एजेंसियों से आश्रय, समर्थन और सहायता मिलती है. चाहे वह जैश-ए-मोहम्मद हो या लश्कर-ए-तैयबा.
आतंकवाद पूरे विश्व के लिए बड़ा खतरा- आनंद शर्मा
उन्होंने आगे कहा, ''कई ऐसे आतंकी हमले हुए हैं, जिससे पूरे विश्व में रोष हुआ. चाहे वो भारत की संसद पर हमला हुआ था, मुंबई में हमला हुआ था. ये सूची बहुत लंबी है. उद्यमपुर, पुलवामा और अब पहलगाम. इस बार धर्म के नाम पर चुन-चुनकर बड़ी बर्बरता से भारत के नागरिकों की हत्या की गई. उससे देशभर में आक्रोश है. भारत की सरकार ने भी कार्रवाई की. सशस्त्र बलों, सेना, वायुसेना ने मिलकर कार्रवाई की और आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. आतंकवाद पूरे विश्व के लिए बड़ा खतरा है, ये हम बताने की चेष्टा करेंगे, जब हम सरकारों के राजनीतिक दलों के नेताओं से भेंट करेंगे.''
'भारत ने सीधे तौर पर आतंकी संगठनों को निशाना बनाया'
पहलगाम आतंकी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, "हमारा निशाने पर सीधे तौर पर आतंकवादी संगठन थे, जिन्हें, जैसा कि हमने बताया, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई से पूरा समर्थन और पूरा संरक्षण मिलता है. जवाब तो दिया गया है, लेकिन दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करना और उस पर ऐसा दबाव बनाना भी जरूरी है कि वह इन हरकतों को अंजाम देने से बाज आए.''
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था.