Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है. कोहरे और गलन वाली ठंड की वजह से सुबह के समय बहुत कम लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. अधिकांश लोग अपने घरों में दुबके हुए मिलते हैं. नियमित मॉर्निंग वाकर्स और जिम जाने वाले भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोग सर्दी और जुकाम के शिकार होने लगे हैं.


आईएमडी के वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिकों बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.  भारत मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार की तरह शनिवार को भी धूप निकलने की संभावना कम है. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. हल्की बारिश और गरज के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. 



गलन वाली ठंड से राहत की न करें उम्मीद


भारत मौसम विभग ने गुरुवार की तरह आज भी येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने लोगों को शीतलहर से बचकर रहने की सलाह दी है. 11 जनवरी तक कोहरा और शीतलहर जारी का रहने की संभावना है. नौ और 10 दिसंबर को भी बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है. कुल मिलाकर अगले पांच दिनों तक शीतलहर, गलन के साथ भीषण ठंड से राहत मिलने की संभावना दिल्ली एनसीआर में कम है. 


राजधानी में लगातार दूसरे दिन शीत दिवस दर्ज


राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान के 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाने से 'शीत दिवस' दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाने और अधिकतम तापमान के मौसम के सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर जाने के बाद 'शीत दिवस' होता है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. 


न्यनूतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा


आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. रिज वेधशाला में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम में सुबह 8 बजकर 30 मिनट बजे दृश्यता 50 मीटर थी. दिल्ली का बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 7.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


एक्यूआई बेहद खराब


नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर इलाके में आज भी वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है. कोहरे की वजह से एक्यूआई अभी तक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय दूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार शाम सात बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 (बहुत खराब) रहा. 


Alka Lamba: महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर अलका लांबा बोलीं- 'इस जिम्मेदारी का...'