Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या को सियासी दलों के लोग अपने अपने नजरिए से देख रहे हैं. एक तरफ आप ने इस हत्याकांड को कानून व्यवस्था का मसला मानते हुए एलजी पर सवाल उठाए हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने इसके लिए सीएम पर निशाना साधा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सीएम इस मामले में हकीकत से मुंह मोड़ रहे हैं. ऐसा वो इसलिए कर रहे हैं कि सच बोलने पर उन्हें सियासी अनहोनी का डर सता रहा है. 


नाबालिग की हत्या को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि उत्तरी दिल्ली के शाहबाद में एक मुस्लिम युवक साहिल सरफराज द्वारा एक हिंदू लड़की की निर्मम हत्या के मामले ने एक बार फिर यह दर्शा दिया है कि लव जिहाद अब देश के अन्य कोनों के साथ ही दिल्ली की चौखट पर भी आ चुका है. अभी कुछ ही समय पहले दिल्ली और देश को श्रद्धा मर्डर मामले ने चौका दिया था. अब इस मामले ने एक बार फिर दिल्लीवालों को लव जिहाद के प्रति जागरूक होने की चेतावनी दी है.



यह लव जिहाद का मामला है


वीरेंद्र सचेदेवा ने लोकल लोगों का हवाला देते हुए बताया है कि साहिल सरफराज मृत लड़की को काफी समय से परेशान कर रहा था. वह उसका पीछा कर रहा था. जब उस लड़की ने साहिल को साफ तौर पर मना कर दिया तो न केवल उसे बल्कि आसपास की अन्य लड़कियों को चेतावनी देने के लिए साहिल ने उसकी निर्मम हत्या कर दी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री शाहबाद में मुस्लिम युवक साहिल द्वारा एक हिंदू लड़की की निर्मम हत्या को कानून व्यवस्था से जोड़कर देख रहे हैं. जबकि यह लव जिहाद का मामला है.


सियासी तुष्टीकरण की नीति से बचें सीएम


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस मामले में सच से मुंह मोड़कर मुस्लिम समुदाय का राजनीतिक तुष्टीकरण कर रहे हैं. वह जानते हैं कि शाहबाद में हिंदू युवती की मुस्लिम युवक द्वारा हत्या को यदि वह लव जिहाद कहेंगे तो उनसे मुस्लिम मतदाता दूर हो जाएंगे. इसीलिए वह इसे एक साधारण हत्या की घटना दर्शाना चाहते हैं.


मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग


उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हत्या की वारदात के बाद तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए अभियुक्त साहिल सरफराज को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए. इससे आगे उन्होंने कहा कि हम लगातार कहते आ रहे हैं कि मुस्लिम युवक लव जिहाद के लिए हिंदू लड़कियों को गुमराह करते हैं. खुद को हिंदू दिखाते हैं. 


AAP नेता इस मामले में साध गए थे चुप्पी


गिरफ्तार मुस्लिम हत्यारे साहिल सरफराज के हाथ में बंधा लाल कलावा साफ दर्शाता है कि यह एक सुनियोजित तरीके से काम करने वाले लव जिहाद गैंग का सदस्य है. दिल्ली पुलिस को यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए कि क्या दिल्ली में किसी धार्मिक स्थल से लव जिहाद कैम्पेन चलाया जा रहा है? सचदेवा का दावा है कि इसी तरह आप नेता अप्रैल माह में पंत अस्पताल में एक मुस्लिम व्यक्ति शाकिर द्वारा एक दलित महिला से रेप एवं हत्या के मामले में चुप्पी साध गए थे. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Murder Case: 'दिल्ली में दंगा करने की हो रही साजिश', शाहबाद डेयरी में तनाव के बीच लोगों ने वीएचपी-बजरंग दल पर लगाए गंभीर आरोप