Delhi News: दिल्ली में रह रहे बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (UP) को लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस बार छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान घर जाने के लिए इन लोगों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) चलाने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे दिवाली और छह पूजा को देखते हुए 283 त्योहार स्पेशल ट्रेनें शुरू करने वाली हैं. इस दौरान दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस भी तीन-चार यात्राएं करने वाली हैं.


ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारतीय रेलवे पटना और नई दिल्ली के बीच विशेष वंदे भारत ट्रेन चला रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसकी पुष्टि की है कि त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें 4,480 यात्राएं करेंगी. भारतीय रेलवे के अनुसार, पूर्वी मध्य रेलवे की तरफ से 42 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा जो अधिकतम 512 यात्राएं करेंगी. इसके अलावा पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान 36 ट्रेनों का संचालन करेगा जो अधिकतम 1,262 यात्राएं करने वाली हैं. इसके अलावा उत्तरी रेलवे की अगर बात करें तो त्योहारी सीजन में 24 ट्रेनों की संचालन करेगा, जिससे 1,208 यात्राएं होंगी.


इन जगहों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था


रेल मंत्रालय ने की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार देश भर के प्रमुख शहरों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जिसमें दिल्ली-पटना, दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा जैसे रेल मार्गों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा-नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. गौरतलब है कि साल 2022 में भारतीय रेलवे की तरफ से 216 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. इन स्पेशल ट्रेनों ने 2614 यात्राएं की थीं. वहीं इस बार भारतीय रेलवे 283 त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है.


यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: ED के समन के बाद CM केजरीवाल पर BJP हुई आक्रामक, कपिल मिश्रा बोले- शराब घोटाले में उनकी...'