Delhi News: आप सांसद राघव चड्ढा ​(Raghav chadha) सहित कई भारतीय नेताओं के एपल आई फोन पर अलर्ट (Apple iPhone Alert) आने की खबर देशभर में आग की तरह फैलने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने केंद्र सरकार बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी विफलताओं की वजह से घबराई गई है. वह जासूसी करने पर उतर आई है!!


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार पर कुछ साल पहले आरोप लगा था कि एक देश से सरकार ने पेगासस स्पाइवेयर खरीदा जिसके जरिए सरकार विपक्षी नेताओं, अफसरों और जजों की जासूसी करवा रही है. आज फिर वही आरोप लगे हैं. केंद्र सरकार के लिए ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है.



विपक्षी नेता सरकार के निशाने पर 


दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पेगासस स्पाइवेयर जासूसी मसले पर केंद्र सरकार ने देश की संसद में नहीं दिया था. अब वही आरोप दोबारा लगा रहा है कि केंद्र सरकार हर विपक्षी नेता को जेल में डालने पर उतारू है. विपक्षी नेता खासतौर से उनके निशाने पर हैं. 


इन नेताओं को मिला एपल अलर्ट का मैसेज 


बता दें कि एपल ने आज सुबह भारत के कई विपक्षी नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजा है. एपल के अलर्ट में कहा गया है कि उनके आईफोन को 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स' के जरिए निशाना बनाया गया. आईफोन स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा रिमोटली कंट्रोल किया जा रहा है. नेताओं के अलावा देश के कुछ पत्रकारों को भी एपल के जरिए अलर्ट मैसेज मिलने की सूचना है. जिन नेताओं को एपल का अलर्ट मिला है उनमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, सीडब्लूसी के सदस्य पवन खेड़ा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, राघव चड्ढा शामिल भी हैं. एपल ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भी ये अलर्ट भेजा है.


Apple iPhone Alert: एपल अलर्ट को Raghav Chadha ने बताया देश पर हमला, कहा- 'हर भारतीय को चिंतित होने की जरूरत '