Chhath Puja 2021: देश में छठ के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. वहीं दिल्ली (Delhi) का स्थानीय प्रशासन छठ पूजा (Chhath Puja) के मौके पर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता है. दरअसल दिवाली के मौके पर घर जाने वालों की भीड़ से कई रेलवे स्टेशनों पर अव्यवस्था का सामना करना पड़ा था. ये गलती अब प्रशासन छठ के मौके पर नहीं उठाना चाहता है.


9 नवंबर तक नहीं मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट


छठ का त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों की तरफ रुख कर रहे हैं और रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच रेलवे की तरफ से दिल्ली की तीन स्टेशनों पर 9 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है. अब सिर्फ यात्रियों को ही रेलवे प्लेटफॉर्म तक जाने की परमिशन होगी. वो भी ट्रेन छूटने से कुछ ही वक्त पहले तक.


10 नवंबर को है छठ पूजा


दरअसल छठ के मौके उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे प्रदेशों के लिए बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से रवाना होते हैं. 10 नवंबर को छठ पूजा का आयोजन होना है. उधर दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस पर इस आदेश को लागू किया गया है. ताकि भीड़ पर काबू रखा जा सके.


रेलवे स्टेशन पर किए कड़े इंतजाम


इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही रेलवे प्लेटफॉर्म्स पर विशेष वेटिंग रूम्स की व्यवस्था की गई है. ताकि छठ पूजा के लिए घर जा रहे परिवारों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.


ये भी पढ़ें-


VIRAL VIDEO: कौन है JDU का यह ‘खास’ आदमी? हाथ में शराब की बोतल और ललन सिंह के साथ तस्वीर, वीडियो देखें


Demonetisation Five Year: प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, पूछा- नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ?