CAA Latest News: केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू किए जाने के कुछ घंटों बाद सोमवार को यहां जामिया मिलिया इस्लामिया में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके कारण परिसर में भारी पुलिस तैनात किया गया. मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) की अगुवाई में विद्यार्थियों के एक समूह ने मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं दूसरी तरफ सीएए लागू करने की घोषणा के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने सोमवार को एक परामर्श जारी कर छात्रों से सतर्क रहने और परिसर में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की. 


कांग्रेस से संबद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने भी सीएए लागू किए जाने का विरोध किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिसर के बाहर भीड़ को जमा होने से रोकने के लिए जामिया परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जामिया के कार्यवाहक कुलपति इकबाल हुसैन ने कहा, ''हमने परिसर में किसी भी तरह के आंदोलन को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. परिसर के पास विद्यार्थियों या बाहरी लोगों को सीएए के खिलाफ किसी भी तरह का विरोध-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी."


सीएए-एनआरसी का विरोध करते दिखे छात्र
वहीं एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विद्यार्थियों का एक समूह पोस्टर और बैनर लेकर जामिया परिसर में सीएए और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के खिलाफ नारेबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है. एनएसयूआई की जामिया इकाई ने एक बयान में कहा, ''एनएसयूआई जामिया मिलिया इस्लामिया असंवैधानिक सीएए को लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध जताता है. जामिया एनएसयूआई के अध्यक्ष एनएस अब्दुल हमीद और उपाध्यक्ष दिब्या ज्योति त्रिपाठी ने अपना विरोध दर्ज कराने को लेकर संविधान की प्रस्तावना पढ़ने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया.


वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की तरफ से सीएए लागू होने पर छात्रों से सतर्क रहने और परिसर में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की. विश्वविद्यालय की तरफ से देर शाम जारी एक परामर्श में कहा गया कि परिसर में जारी छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया और छात्र संगठनों की ओर से आयोजित किए जा रहे अलग-अलग कार्यक्रमों के मद्देनजर, परिसर के सभी हितधारकों से सतर्क रहने और परिसर में शांति और सद्भाव बनाए रखने में योगदान देने की अपील की जाती है. गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में राष्ट्रीय राजधानी स्थित विश्वविद्यालय परिसरों में कुछ छात्रों ने सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए थे. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में AAP-कांग्रेस गठबंधन पर गृह मंत्री अमित शाह का निशाना, 'शून्य और शून्य को जोड़ने...'