Delhi Property: दिल्ली (Delhi) में प्रॉपर्टी सेक्टर से जुड़ा अहम बदलाव सामने आया है. अगर आप दिल्ली में कोई प्रॉपर्टी (Property) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले थोड़ा सोच लें क्योंकि दिल्ली नगर निगम प्रॉपर्टी की ट्रांसफर ड्यूटी बढ़ाने जा रही है. दिल्ली नगर निगम की तरफ से जानकारी दी गई है कि जल्द ही ट्रांसफर ड्यूटी में एक फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि अहम बात ये है कि नगर निगम की तरफ से महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं.


प्रॉपर्टी ट्रांसफर चार्ज में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी


दिल्ली नगर निगम की तरफ से तय किया गया है कि दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीद पर ट्रांसफर ड्यूटी में बढ़ोतरी के बाद पुरुषों के ये चार्ज चार फीसदी हो जाएगा. वहीं महिलाओं की बात करें तो उनके लिए ट्रांसफर ड्यूटी तीन फीसदी हो जाएगी. दरअसल मंगलवार को आयोजित नगर निगम की एक बैठक में इस अहम बदलाव पर मुहर लगाई गई. बैठक में ट्रांसफर ड्यूटी में एक प्रतिशत का इजाफा करने का प्रस्ताव पेश किया गया था.


Delhi Weather: दिल्ली वासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जानिए कब राजधानी में दस्तक देगा मॉनसून


25 लाख से ज्यादा की है प्रॉपर्टी तो लगेगा 1 प्रतिशत टैक्स


इस प्रस्ताव को दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी की तरफ से पारित किया गया. जिन्हें नया सदन चुने जाने तक निगम को चलाने का अधिकार मिला है. स्थायी समिति के तौर पर विशेष अधिकारी के सामने 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की प्रॉपर्टी पर ट्रांसफर ड्यूटी में एक फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया था. प्रस्ताव पर विशेष अधिकारी ने अपनी मुहर लगा दी.


Palaces Near Delhi NCR: दिल्ली के पास ये 6 रॉयल रिसॉर्ट, जहां वीकेंड पर बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम