Palaces Near Delhi NCR: दिल्ली के पास ये 6 रॉयल रिसॉर्ट, जहां वीकेंड पर बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम
Palaces Near Delhi NCR: अगर आप भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर परिवार के साथ शांति के पल बीताना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर के पास स्थित उन शांत और ऑफबीट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप आप वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ जाकर छुट्टियां का लुत्फ उठा सकते हैं......
हवेली धरमपुरा, चांदनी चौक – ये जगह दिल्ली के बीचों-बीच चांदनी चौक में स्थित है. यहां आपको रॉयल्टी का एहसास मिलेगा. इसका हवेली का निर्माण साल 1887 में किया गया था. इसका मुख्य आकर्षण झरोका कमरे और दीवान-ए-खास हैं. इसके अलावा आप यहां स्वादिष्ट खाने और लाइव म्यूजिक का आनंद भी ले सकते हैं.
पटौदी पैलेस – ये भव्य पैलेस दिल्ली से सटे हरियाणा में स्थित है. जोकि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की पुश्तैनी हवेली है. ये 25 एकड़ में फैली हुई है. इस हवेली में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. दिल्ली से आप सिर्फ दो घंटे की ड्राइव पर,इस शानदार और रॉयल पैलेस तक पहुंच सकते हैं.
नीमराना किला – ये राजस्थान के नीमराना में स्थित है. यहां भी आप दिल्ली से सिर्फ दो घंटे के बाद पहुंच सकते हैं. ये महल एक पहाड़ी पर बना हुआ है. जिसमें 77 कमरे हैं. जहां आपको राजस्थान की संस्कृति की झलक भी मिलेगी. अगर आप अपने रोजमरा की जिंदगी से ऊब चुके हैं तो फैमिली के साथ यहां आकर प्रकृति के नजारे ले सकते हैं.
तिजारा किला पैलेस – ये एक ऐतिहासिक किला है जो राजस्थान के अलवर शहर में है. दिल्ली से आप यहां ढाई घंटे की ड्राइव के बाद पहुंच सकते हैं. ये महल चारों तरफ से हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. फिलहाल इसे एक लग्जरी होटल में तब्दील कर दिया गया है. इसके पास घूमने के तिजारा जैन मंदिर, अलवर शहर के बाजार और टाइगर सफारी के लिए सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान भी है.