दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. गुरुग्राम के लिए इस साल के अंत तक यात्रा करना आसान हो सकता है, क्योंकि दिसंबर तक द्वारका एक्सप्रेसवे के 18.9 किमी की दूरी का लगभग 70% निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. मतलब साफ है कि द्वारका एक्सप्रेस वे हरियाणा खंड का कार्य इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. वहीं इस एक्सप्रेस-वे की परियोजना को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली का एक्सप्रेसवे का शेष खंड अगले साल पूरा हो जाएगा.


 द्वारका एक्सप्रेसवे 29 किमी का रहेगा जो दिल्ली के महिपालपुर में एनएच 48 पर शिव मुर्ति को मिलेनियम सिटी के कई क्षेत्रों के जाते हुए गुरुग्राम में खेड़की दौला को जोड़ेगा. एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एक्सप्रेसवे के हरियाणा के हिस्से पर लगभग 70 से 75% काम पूरा हो चुका है, और हमें उम्मीद है कि हम इस साल के दिसंबर तक इस यात्रियों के लिए खोल देंगे. दिल्ली के हिस्से पर काम खत्म करने में छह महीने लगेंगे जो अगले साल तक ही तैयार होगा. यह परियोजना 9,000 करोड़ रुपये की है जो मुख्य रूप से एनसीआर में यात्रा को कम करने और गुरुग्राम और दिल्ली के बीच यात्रियों को लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनेगा.  


Delhi Restaurants: ये हैं दिल्ली के सबसे पुराने रेस्टोरेंट, कोई 60 साल पुराना तो कोई आजादी के पहले से परोस रहा स्वाद


हरियाणा खंड के द्वारका एक्सप्रेसवे का कार्य 70 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. इसकी कुल दूरी 29 किमी है जिसमें हरियाणा खंड में 18.9 किमी और दिल्ली में 10.1 किमी आ रही है. यह एनएच 48 के शिव मुर्ति और खेड़की दौला को कनेक्ट करेगा. इस परियोजना के लिए 9000 करोड़ का बजट है. अगर इस परियोजना के प्रोग्ररेस की बात करें तो इस प्रोजेक्ट की साल 2007 में घोषणा की गई थी. इसके बाद साल 2019 में हरियाणा खंड पर निर्माण कार्य शुरू हुआ और साल 2020 में दिल्ली खंड में निर्माण कार्य शुरू हुआ. अब इस साल दिसंबर तक हरियाणा खंड और अगले साल 2023 के छह महीनों तक दिल्ली खंड का कार्य पूरा हो जाएगा.


Delhi School Admissions 2022: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अब EWS कैटेगरी के छात्रों को इस तारीख तक मिलेगा एडमिशन, ये है नया आदेश