तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले देश के जाबांज अफसर बिग्रेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर का आज सुबह दिल्ली के बरार स्क्वायर शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. शहीद ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर की पत्नी गीतिका लिड्डर और बेटी आशना लिड्डर ने बेहद भावुक कर देने वाले और दिल दहला देने वाले माहौल में उन्हें अंतिम विदाई दी.


पति के ताबूत को नम आंखों से चूमती नजर आईं शहीद ब्रिगेडियर लखविंद की पत्नी


न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए शोकपूर्ण दृश्यों में शहीद ब्रिगेडियर की पत्नी गीतिका लिड्डर नम आंखों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से लिपटे अपने पति के ताबूत को सिर झुकाकर चूमते नजर आती हैं. वहीं पिता की जाने के गम से बेहाल ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी आशना भी अपनी मां के साथ हैं वह भी अश्रुपूर्ण आंखों के साथ पिता की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित करती नजर आ रही हैं.






राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल ने भी दी श्रद्धांजलि


सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने भी बिग्रेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर को श्रद्धांजलि दी.  थल सेना, नौसेना और वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ सहित कई सैन्य अधिकारियों ने भी शहीद ब्रिगेडियर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.






बता दें कि 52 वर्षीय ब्रिगेडियर लिड्डर उन 13 शूरवीरों में शामिल थे, जिनकी बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में भीषण हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, मधुलिका रावत और वायु सेना के 10 अन्य कर्मियों की भी मौत हो गई थी.


हाल ही में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नति की मिली थी मंजूरी


ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर जनरल रावत के स्टाफ में डिफेंस असिस्टेंट के तौर पर तैनात थे. उन्हें मेजर जनरल के पद पर पदोन्नति के लिए अनुमोदित किया गया था. बतौर डिवीजन अधिकारी का चार्ज लेने के लिए वह जल्द ही जनरल रावत के स्टाफ को छोड़ने वाले थे.  दिसंबर 1990 में जम्मू और कश्मीर राइफल्स (JAK RIF) में कमीशन प्राप्त, ब्रिगेडियर लिड्डर ने इससे पहले रेजीमेंट की दूसरी बटालियन की कमान भी संभाली थी. उन्हें उनके विशिष्ट कार्यों के चलते सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुका था.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पड़ेगी ठंड, पटना का न्यूनतम तापमान अभी रहेगा दस डिग्री के ऊपर


Railway News: रेलवे ने कई ट्रेनों में अनरिजर्व टिकट पर यात्रा को दी इजाजत, ट्रेनों की सूची यहां देखें