Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के राम लाल आनंद कॉलेज (Ram Lal Anand College) को गुरुवार को बम से उड़ने की धमकी (Bomb Threat) मिलने के बाद अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस (Delhi Police) की टीम मौके पर पहुंच गई.  छात्रों को कॉलेज से बाहर निकालने के बाद पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने कैंपस में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया. पुलिस को तलाशी के दौरान कॉलेज में कुछ नहीं मिला. 


​दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और खोजी दस्ते द्वारा तलाशी अभियान में बाद राम लाल आनंद कॉलेज में स्थित सामान्य हो गया है, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि, किसने कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी? छात्रों में भय का माहौल छा गया सभी इधर-उधर भगने लगे.


दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के राम लाल आनंद कॉलेज के एक कर्मचारी के वॉट्सएप पर सुबह नौ बजकर 34 मिनट पर एक कॉल आई जिसमें कॉलेज को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. बम से उड़ाने को लेकर धमकी की सूचना मिलने के बाद कॉलेज में हड़कंप मचा गया. 


 






कॉलेज परिसर का कराया खाली


छात्रों ने इसकी सूचना कॉलेज के प्रिसिंपल और स्टाफ को दी. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने अफरातफरी के बीच घर भेजा दिया गया. साथ ही पुलिस ने पूरे कॉलेज परिसर को खाली करा लिया. इसी बीच पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई जिसके बाद थाना पुलिस सहित डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दल कॉलेज में पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. जांच पूरी हो गई और कॉलेज परिसर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. 


Delhi Univrsity: न्याय नहीं मिलने पर दिल्ली विश्वविद्यालय की लेक्चरार बन गई 'पीएचडी पकोड़ा वाली', पढ़ें पूरी स्टोरी