Delhi Politics: राजधानी दिल्ली का प्रदूषण और कथित शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को ईडी का नोटिस अब आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के गले की फांस बनता जा रहा है. इसे लेकर दिल्ली की दोनों मुख्य विपक्षी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस, सीएम केजरीवाल और आप के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक रहे मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए उन पर कई आरोप लगाए हैं.


प्रदूषण से निजात दिलाने के बदले जनता को कर रहे परेशान


सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किए गए एक बयान में सीएम केजरीवाल को आड़े-हाथों लेते हुए कहा कि, बीते छह दिनों से दिल्ली का प्रदूषण स्तर उच्चतम स्तर पर बना हुआ है और वे इसे लेकर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने ऑड-इवन लागू करने, स्कूलों को बंद करने और निर्माण कार्य पर रोक लगाने समेत दिल्ली सरकार के तमाम फैसलों पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि आज जहरीली हवा से लोगों के फेफड़े जल रहे हैं, लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो रही हैं, जिससे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. प्रदूषण को नियंत्रित करने के बजाय स्कूलों को बंद रहे हैं. दिल्ली के विकास कार्यों से जुड़े निर्माण कार्यों पर रोक लगा रहे हैं और तो और अब लोगों को ऑड-ईवन (Odd Even Scheme) जैसे परेशान करने वाले और घिसे-पिटे फॉर्मूले के लिए बाध्य कर रहे हैं.


केजरीवाल का पत्नी को सीएम बनाने पर ध्यान


पहले वो दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब में पराली जलाने को कारण बताते थे और अब जब पंजाब में उनकी सरकार है तो वे इसका ठीकरा हरियाणा और यूपी के किसानों के सिर फोड़ रहे हैं. लेकिन दिल्ली को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं. बस अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. आज उनका ध्यान है तो सिर्फ दूसरे राज्यों में होने वाले चुनावों पर और कैसे उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने पर. यही वजह है कि दिल्ली की जनता की फिक्र को छोड़ कर वे बाकी चीजों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. उनका आरोप है कि वे दिल्ली के स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, और आम लोगों को गैस चेम्बर के हवाले कर खुद दूसरे प्रदेशों की यात्रा कर रहे हैं. ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों, लोगों को जवाब देने से बचने के साथ शराब घोटाले में अपनी गिरफ्तारी से बच सकें.


Delhi NCR Rain Update: दिल्ली, नोएडा सहित गुरुग्राम में बारिश से बदली आबोहवा, AQI में नहीं आया बदलाव, जानें कैसा रहेगा मौसम