Delhi Rain News: बीती रात से लगातार रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी और हल्की बारिश से दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद सहित आसपास के शहरों के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. दिवाली से पहले बारिश की ये बूंदें लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. पिछले कुछ दिनों से गंभीर प्रदूषण से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने की संभावना है. जहां तक एक्यूआई की बात है तो उससे लोगों को अभी राहत नहीं मिली है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक एक्यूआई 10 नवंबर 2023 को भी गंभीर श्रेणी में बरकरार है. 


बारिश के बाद भी एक्यूआई गंभीर


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को भी पहले की तरह 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. शादीपुर में 464, सोनिया विहार में 464, आईटीओ में 464, आनंद विहार में एक्यूआई 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460, ओखला फेज टू में 436, द्वारका सेक्टर 8 में 414, मुंडका 406, नरेला 431 सुबह के समय दर्ज किया गया है. दिल्ली के सभी इलाकों में एक्यूआई क्रिटिकल श्रेणी में ही है. दिल्ली NCR में मौसम में अचानक बदलाव और हल्की बारिश से फिलहाल वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई बदलाव के संकेत नहीं है. यह पिछले दिनों की तरह पहले की स्थिति में बरकरार है. 


15 नवंबर तक छाए रहेंगे बादल


भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक शुक्रवार को तापमान में कमी के संकेत हैं. दिल्ली बूंदाबांदी और हल्की बारिश होते रहने की संभावना है. दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. आईएमडी के मुताबिक आसमान में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी की संभावना है. आसमान दिनभर साफ रहेगा. दिन के तापमान में कमी के संकेत हैं. शुक्रवार के दिन का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 15 नवंबर तक दिल्ली का धुंध छाए रहने की संभावना है. साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.


Delhi Traffic Advisory: धनतेरस और दीवाली पर इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी