Delhi Weather News Today: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में नए साल की शुरुआत हाड़ को कंपा देने वाली ठंड से हुई है. नये साल के पहले दिन लोगों ट्रिपल अटैक यानी घना कोहरा (Dense Fog), शीतलहर (Cold Wave) और वायु प्रदूषण (Air Pollution) का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर के लोगों को सात जनवरी तक इससे राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. गलन वाली ठंड और कोहरे का दौर जारी रहेगा. 
 
भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक सात जनवरी तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 से 10 के बीच रहने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 17 से 19 रहने का पूर्वानुमान है. जबकि जनवरी के पहले सप्ताह में समान्य न्यूनतम तापमान 6 से 9 अधिकतम तामपान 17 से 19 रहने का पूर्वानुमान है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को नये साल के पहले दिन लोगों को अधिक ठंड का अनुभव हुआ और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है. हालांकि, सुबह का समय अन्य दिनों की अपेक्षा गर्म रही और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है. 


6  साल में सबसे गर्म माह रहा दिसंबर


पिछले छह साल में दिसंबर 2023 सबसे गर्म माह साबित हुआ. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में पूरे महीने में एक दिन भी शीत लहर वाला दिन दर्ज नहीं किया गया. इस बार एक जनवरी को आर्द्रता का स्तर 59 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा. 


औसत AQI बहुत खराब


दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 346 दर्ज किया गया. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Delhi: अभी तक नहीं मिला मासूम और उसके चाचा का शव, गोताखारों का तलाशी अभियान जारी