Delhi Politics: राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक घमासान लगातार ही बढ़ता जा रहा है. दोनों ही पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर हमलावर होकर आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती हैं. इसी कड़ी के दिल्ली बीजेपी ने अब बुराड़ी फिटनेस सेंटर में वाहनों के फिटनेस और ऑटो ड्राईवरों के प्रशिक्षण के नाम पर घोटाले का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे की मांग की है.


हर दिन 400 से 500 वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट किए जा रहे जारी


दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के बुराड़ी वाहन फिटनेस सेंटर में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की शह पर बड़ा घोटाला चल रहा है. बीजेपी का आरोप है कि इस सेंटर पर केवल एक इंस्पेक्टर के जरिए प्रतिदिन 400 के करीब वाहनों को सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है.


जाहिर है कि जांच के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है, जिसकी आड़ में केवल पैसे की लेनदेन कर प्रमाण-पत्र जारी किए जा रहे हैं. आरोप है कि इसके माध्यम से करोड़ों की कमाई की जा रही है. बीजेपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए परिवहन मंत्री का इस्तीफा मांगा है.  


1500 से 2000 तक लेकर बिना जांच के सर्टिफिकेट देने का आरोप


दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के टैक्सी एवं छोटे कमर्शियल वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. रोजाना 400 से 500 वाहन चालक बुराड़ी फिटनेस सर्टिफिकेट लेने आते हैं. लेकिन आरोप है कि परिवहन मंत्री के इशारे पर केवल पैसे लेकर सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाते हैं.


एक वाहन मालिक से सर्टिफिकेट के लिए 1500-2000 रुपये तक लिए जाने के आरोप हैं. वाहनों की कोई जांच नहीं होती और इससे दिल्ली में हादसों की संभावनाएं बढ़ती हैं, जिसकी कीमत आम जनता को चुकानी पड़ती है. पार्टी ने इस घोटाले को रोकने के लिए उपराज्यपाल से कड़ी जांच की मांग की है.


मृत ड्राइवर के नाम पर भी जारी किया गया कई सर्टिफिकेट


सचदेवा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बुराड़ी फिटनेस सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार का ये आलम है कि एक मृत ड्राइवर जागीर सिंह, जिनकी मृत्य 15 नवंबर 2017 में हो गई थी, उसके नाम और ड्राईविंग लाइसेंस पर 2022-23 में 06 बार प्रशिक्षण क्लास में ट्रेनिंग लेने और उनके विभिन्न वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी हुए.


उन्होंने उन सर्टिफिकेट का हवाला देते हुए कहा कि 25 जून 2022, 28 जून, 25 जुलाई, 28 मार्च 2023 और 01 अप्रैल 2023 को मानस फाउंडेशन और बुराड़ी फिटनेस सेंटर इंस्पेक्टर ने उन सर्टिफिकेट को जारी किया.


बुराड़ी फिटनेस सेंटर में केवल एक इंस्पेक्टर


ऑटो टैक्सी प्रकोष्ठ संयोजक वीर सिंह चैहान ने कहा कि बुराड़ी फिटनेस सेंटर में केवल एक इंस्पेक्टर होने के कारण ड्राइवरों को सुबह 4 बजे से लाइन में लगना पड़ता है और सेंटर के बाहर सुरक्षित पार्किंग ना होने के कारण वहां से हर हफ्ते एक दो ऑटो चोरी होने की वारदात भी हो जाती है, जिनसे ड्राइवर परिवार आर्थिक रूप से टूट जाते हैं. 


एनजीओ मानस फाउंडेशन से रिश्ते पर उठाए सवाल


उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत बताएं कि एनजीओ मानस फाउंडेशन के आम आदमी पार्टी से क्या रिश्ता है, जो उसे इतने फर्जीवाड़े को छूट दी गई है और आखिर क्यों इतने व्यस्त बुराड़ी फिटनेस सेंटर में केवल एक फिटनेस इंस्पेक्टर की ही नियुक्ति की गई है.


ये भी पढ़ें :-MCD चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन