BJP vs AAP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा में बिल्कुल उसी तरीके से प्रस्ताव रखा है जैसे कि भारत सरकार के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने संसद में प्रस्ताव पेश किया था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नीत सरकार विधानसभा में तानाशाही और असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है और आप विधायक पाकिस्तान की भाषा (Language of Pakistan) बोल रहे हैं.


विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी नियमों और परंपराओं को ताक पर रखकर, दिल्ली से ताल्लुक नहीं रखने वाले विषयों पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा ने एक निजी कंपनी के कारण संघीय सरकार और जनता को हुई वित्तीय हानि और इस संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा जांच नहीं कराए जाने पर चर्चा की.


अडाणी मामले में जेपीसी की मांग


चर्चा के अंत में आप के बहुमत वाले विधानसभा ने पार्टी विधायक संजीव झा द्वारा रखा गया प्रस्ताव पारित किया कि विधानसभा से संसद को एक संदेश भेजा जाए ताकि वह अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति के गठन पर विचार कर सके. बता दें कि आम आमदी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति चरम पर है. बीजेपी जहां सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली में जारी भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर घेरने में जुटी है तो आप नेता केंद्र सरकार को अडाणी के मामले में  बेपर्दा करने में जुटे हैं. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित पार्टी कई नेता लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि गौतम अडाणी का मामला बड़ा भ्रष्टाचार है. इसके लिए मोदी सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है.


यह भी पढ़ेंः Delhi MCD Budget 2023 Highlights: दिल्ली एमसीडी के बजट विशेष चर्चा आज, मेयर शैली ओबेरॉय की अगुवाई में होगी बैठक