Delhi MCD Budget 2023 Highlights: दिल्ली एमसीडी के बजट विशेष चर्चा आज, मेयर शैली ओबेरॉय की अगुवाई में होगी बैठक

Delhi MCD Budget 2023 Highlights: एमसीडी ने 15 फरवरी को 2023-24 के बजट के लिए ‘करों की तालिका’ पारित की थी. शेष बजट प्रक्रिया को रोक दिया गया था, क्योंकि निगम की स्थायी समिति का चुनाव होना बाकी था.

ABP Live Last Updated: 28 Mar 2023 09:22 AM

बैकग्राउंड

MCD Budget 2023 Highlights: दिल्ली नगर निगम (MCD) मुख्यालय में निगम के बजट पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई है. नियमों के अनुसार,...More

BJP की MCD के वकीलों ने व्यापारियों के ख़िलाफ़ ही बात रखी

दुर्गेश पाठक ने कहा कि MCD में रहकर BJP ने 15 साल व्यापारियों का बहुत खून चूसा. Local Shopping और Commercial Shopping Center में बड़े पैमाने पर Sealing हुई थी.  मामला SC पहुँचा तो SC ने Judicial Committee बना दी जिसमें हमेशा BJP की MCD के वकीलों ने व्यापारियों के ख़िलाफ़ ही बात रखी।