Delhi News: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (Australia Vs Netherlands) के बीच बुधवार (25 अक्टूबर) को होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच (ICC World Cup 2023 Match) से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) और उसके आसपास लगाए गए कुछ यातायात प्रतिबंधों के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर डायवर्जन/प्रतिबंध रहेगा. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक किसी भी भारी वाहन और बसों को सड़कों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा, ''यात्रियों से अनुरोध है कि वे राजघाट से जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट चौराहे से राजघाट, आसफ अली रोड, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट और रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक बहादुरशाह जफर मार्ग से बचें. मैच के दिन दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक भीड़भाड़ की आशंका है.'' ट्रैफिक पुलिस ने आगे कहा कि स्टेडियम के नजदीक लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है.


विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल लगाना अनिवार्य


एडवाइजरी में कहा गया है, "विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल लगाना अनिवार्य है. पार्किंग लेबल पर वाहन नंबर लिखा होना चाहिए, जो लोग वाहन नंबर के साथ पार्किंग लेबल प्रदर्शित नहीं करेंगे, उन्हें स्टेडियम के करीब जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जेएलएन मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुर शाह जफर मार्ग लेने की सलाह दी जाती है, दिल्ली गेट पर 'यू' टर्न की अनुमति है. पार्किंग स्थल पी1, पी3 और पी4 में प्रवेश बहादुर शाह जफर मार्ग से केवल पेट्रोल पंप के पास से होगा.''


सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों पर होगी कार्रवाई


आम जनता के लिए एडवाइजरी में कहा गया है कि मैच के दिन बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसमें कहा गया है कि इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और कानून के अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में दमघोंटू हवा ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, जानें वायु प्रदूषण को लेकर मॉर्निंग वॉकर्स का क्या है दावा?