Delhi News: हर साल दस दिनों तक चलने वाला दशहरा पर्व मंगलवार को समाप्त हो गया. मंगलवार को लाल किले में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 24 कहा कि उनकी सरकार भगवान राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की सेवा करने का प्रयास कर रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार का प्रयास है कि दिल्ली में कोई भूखा न सोए. लाल किला मैदान पर लव कुश रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा समारोह में सीएम अरंविद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दिल्ली में हर किसी को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ मुफ्त बिजली जैसी सुविधाएं भी मिले.


सभी को मिले ये सुविधा


मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं. उनके जीवन और राम राज्य की उनकी अवधारणा से बहुत कुछ सीखने को है. हमारा प्रयास है कि कोई भी भूखा न सोए और सभी को दिल्ली में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और बिजली मिले.’’



CM ने क्यों कही ये बात?


अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनकी भलाई और खुशी के लिए प्रार्थना भी की. उन्होंने कहा, ‘भगवान राम से प्रेरणा लेते हुए और आपका बेटा होने के नाते, मैं आपकी समस्याओं का हल करने का प्रयास कर रहा हूं. फिर भी, अगर कुछ करना बाकी है, तो मैं आपसे माफी मांगता हूं.’ कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री को ‘गदा’ देकर सम्मानित किया गया.


अंधभक्तों से उलझने की जरूरत नहीं


मंगलवार को दिल्ली के सीएम पोस्ट एक्स में लिखा था कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की एवं असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. आइए, हम सब मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के आदर्शों पर चलते हुए एक समृद्ध रामराज्य का निर्माण करें. इससे पहले सीएम ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हटाना ही असली देशभक्ति होगी. आप लोग अंधभक्तों से ना उलझें, देशभक्तों से बात करें.