Delhi News: ईडी द्वारा दायर की गई याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. इस मामले में अब दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी (Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और  पार्टी के रुख की जानकारी दी. आतिशी ने कहा, ''हम अदालत का सम्मान करते हैं और हम अदालत के सामने अपना पूरा पक्ष रखेंगे. हम अदालत को बताएंगे कि समन शत प्रतिशत गैरकानूनी थे. हम बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल जी ने हर समन पर बताया कि इसमें क्या गैरकानूनी है. ED पांच चिट्ठियों के बाद भी यह साबित नहीं कर पाई, बता नहीं पाई की क्यों उनके समन गैर कानूनी नहीं थे. ED के पास अरविंद केजरीवाल के सवालों के जवाब नहीं है.''


आतिशी ने कहा, ''हम बताएंगे कि भारतीय जनता पार्टी यह प्रेस कांफ्रेंस करके कहती है कि ED केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी और उसके बाद ED का समन आ जाता है. इसका मतलब यह एक राजनीतिक साजिश है ताकि ED के दफ्तर बुलाकर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाए. इन समन का भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस के साथ जो संबंध है वह भी हम अदालत को बताएंगे. हम अदालत के सामने यह भी रखेंगे कि ED 2 साल से इस मामले की जांच कर रही है लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया कि लोकसभा चुनाव से अचानक समन पर समन आ रहे हैं, जबकि इससे पहले ED का कोई इंटरेस्ट नहीं था. हम अदालत के सामने अपनी शंका को रखेंगे कि जो समन अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए है.'' 


अदालत को यह बताएगी आप
मंत्री आतिशी ने आगे कहा, ''हम अदालत को बताएंगे कि ED के समन के साथ दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश हो रही है. विधायकों को करोड़ों रुपए के ऑफर दिए जा रहे हैं. हम अदालत के सामने यह भी रखेंगे कि पिछले दो दिनों में हमने किस तरह से ED को एक्सपोज़ किया. बताएंगे कैसे ED बयानों के ऑडियो गायब कर रहा है और किस तरह सुप्रीम कोर्ट और  राउज़ एवेन्यू कोर्ट के आदेश के दावों के ऑडियो डिलीट किए गए.''


केजरीवाल को कुचलने का हो रहा प्रयास- आतिशी
आतिशी ने कहा, ''अदालत को भी पता होना चाहिए कि आज के दिन ED कोई जांच नहीं कर रही बल्कि केंद्र सरकार इसके जरिए अरविंद केजरीवाल को कुचलना की कोशिश कर रही है. गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. यह सारा षड्यंत्र हम माननीय न्यायालय के सामने रखेंगे. न्यायालय को पता होना चाहिए कि किस प्रकार से केंद्र सरकार खास तौर से ED और CBI का इस्तेमाल अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ कर रही है. अभी तक अदालत के सामने हमारा पक्ष नहीं गया है.''


ये भी पढ़ें- AAP नेता संजय सिंह को बड़ा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका