Kapil Mishra On Asad Ahmad Encounter: यूपी (UP) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmad) के एनकाउंटर पर हर तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस पर बीजेपी (BJP) नेता कपिल मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कपिल मिश्रा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ की है. कपिल मिश्रा ने कहा कि यूपी के अपराधियों को चुन-चुन कर मिट्टी में मिलाया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने जो कहा वो किया.


गौरतलब है कि यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने बाहुबली से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया. दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था. झांसी में डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ को अंजाम दिया. दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं.



फूट-फूट कर रो पड़ा अतीक अहमद


असद अहमद 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ था. मुठभेड़ उस दिन हुई, जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जा रहा है. एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि एसटीएफ ने दोनों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद टीम को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इस बीच, अदालत में सुनवाई के दौरान अतीक अहमद को अपने बेटे के एनकाउंटर की सूचना मिली, तो वह फूट-फूट कर रो पड़ा.


असद और गुलाम को एसटीएफ ने की थी रोकने की कोशिश


अधिकारियों के अनुसार, झांसी में गुरुवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए. घटना की तस्वीरों और वीडियो में कथित मुठभेड़ वाले स्थान पर जमीन पर दो शव और उनके पास एक मोटरसाइकिल नजर आ रही है. बाद में एक एंबुलेंस से दोनों शवों को अस्पताल ले जाया गया.


ये भी पढ़ें- Asad Ahmed Encounter: 'योगी जो कहते हैं वो करते हैं... मिला दिया मिट्टी में', असद के एनकाउंटर पर बोले हरीश खुराना